देश

सुप्रीम कोर्ट ने पूछा CBI से सवाल, क्‍या दाभोलकर, लंकेश और कलबुर्गी की हत्या में कोई समानता थी?

नई दिल्‍ली (New Delhi) । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने शुक्रवार को सीबीआई (CBI) से पूछा कि क्या तर्कवादी नरेंद्र दाभोलकर (Narendra Dabholkar), भाकपा नेता गोविंद पानसरे (Govind Pansare), कार्यकर्ता-पत्रकार गौरी लंकेश (Gauri Lankesh) और विद्वान एमएम कलबुर्गी (MM Kalburgi) की हत्याओं में कोई समान बात थी।

न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया की पीठ ने नरेंद्र दाभोलकर की बेटी मुक्ता दाभोलकर की याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से यह सवाल किया। इसमें उन्होंने अपने पिता की हत्या की जांच की निगरानी जारी रखने से इनकार करने के बंबई उच्च न्यायालय के 18 अप्रैल के आदेश को चुनौती दी है।


मुक्ता दाभोलकर की ओर से पेश वरिष्ठ वकील आनंद ग्रोवर ने पीठ से कहा कि चार हत्याओं के पीछे एक बड़ी साजिश थी। उन्होंने कहा कि उपलब्ध सबूतों से संकेत मिलता है कि ये मामले जुड़े हो सकते हैं और मुक्ता दाभोलकर ने उच्च न्यायालय के समक्ष यह मुद्दा उठाया था।

न्यायमूर्ति धूलिया ने सीबीआई की ओर से पेश हुईं अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (एएसजी) ऐश्वर्या भाटी से पूछा, जो आरोपी मुकदमे का सामना कर रहे हैं (दाभोलकर मामले में), आपके अनुसार उन चार हत्याओं में कोई समान सूत्र नहीं है? ठीक है? आप यही कह रहे हैं? न्यायमूर्ति कौल ने कहा कि हम यही जानना चाहते हैं और सीबीआई से कहा कि कृपया इस पर गौर करें।

अंधविश्वास के खिलाफ आवाज उठाने वाले दाभोलकर की 20 अगस्त, 2013 को पुणे में सुबह की सैर के दौरान दो मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। पानसरे की हत्या 20 फरवरी, 2015 को हुई थी, जबकि लंकेश की हत्या पांच सितंबर, 2017 को हुई थी। कलबुर्गी की 30 अगस्त, 2015 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

Share:

Next Post

भारत समेत दुनिया के 25 देशों में गंभीर जल संकट, पानी पर खर्च कर रहे 80% से ज्यादा हिस्सा

Sat Aug 19 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। भारत (India) सहित दुनिया के 25 देशों में जल संकट गंभीर (Severe Water crisis ) रूप ले चुका है। यह वह देश हैं जो अपनी जल आपूर्ति (water supply) का 80 फीसदी से ज्यादा हिस्सा खर्च (More than 80 percent spent) कर रहे हैं। इन देशों में केवल गर्मियों में ही […]