इंदौर न्यूज़ (Indore News)

राहुल जहां ठहरेंगे, वहां की सुरक्षा होगी सख्त

  • सुरक्षा घेरा ऐसा कि आम आदमी तो क्या कांग्रेसी भी नहीं देख पाएंगे राहुल गांधी को

इन्दौर। राहुल गांधी चिमनबाग के फुटबाल मैदान में ठहरेंगे। राहुल का जहां कंटेनर खड़ा रहेगा, वहां ऐसी सुरक्षा इतनी सख्त रखी गई है कि आम आदमी तो क्या कांग्रेसी तक उन्हें देख नहीं पाएंगे। आज दोपहर से सुरक्षाकर्मियों के हवाले यहां की सुरक्षा दे दी जाएगी। कल दिनभर कांग्रेस नेता अनिल यादव और उनके साथी दिल्ली से आई टीम के साथ राहुल के आवास और अन्य कांग्रेसियों के कंटेनर लगवाने की व्यवस्था करते रहे। यादव को लोकल स्तर पर समन्वयक बनाया गया है। आज दोपहर तक सभी कंटेनर आ जाएंगे। आज सुबह तक यहां बिजली और पानी की व्यवस्था होती रही। पीछे ग्राउंड तक किसी भी व्यक्ति को जाने की इजाजत नहीं रहेगी। केवल विशेष पासधारी कांग्रेसी ही राहुल के आवास तक जा सकेंगे। शाम 6 बजे राहुल गांधी यहां आएंगे और थोड़ी देर के लिए अपने आवास में जाएंगे। उसके बाद लाइव म्यूजिक कंसर्ट में भाग लेंगे।


राजबाड़ा की सभा पर निगाहें क्या नया विषय छेड़ेंगे राहुल गांधी
राहुल गांधी की भाारत जोड़ो पदयात्रा के मध्यप्रदेश में प्रवेश करते ही जो सियासी घमासान मचा है, उसमें अब कुछ नया रंग आने की संभावना नजर आ रही है। भाजपा राहुल की हर गतिविधि और बयानों पर नजर रख रही है और तुरंत उसका काउंटर भी कर रही है। आर्थिक और राजनीतिक राजधानी माने जाने वाले इंदौर में वे आज शाम को राजबाड़ा चौक पर एक सभा को संबोधित करेंगे। यह सभा यात्रा समाप्ति पर होगी। इस सभा पर भाजपाइयों के साथ-साथ कांग्रेसियों की भी निगाह है कि आखिर राहुल इंदौर में किस मुद्दे को लेकर अपनी बात कह सकते हैं। इसके पहले राहुल प्रदेश में प्रवेश करते ही वीर सावरकर को लेकर हमला बोल चुके हैं तो खंडवा में वे टंट्या मामा को लेकर भी बयान दे चुके हैं। आज राहुल के भाषण में क्या विषय रहेगा, इसके कयास लगाए जा रहे हैं। भाजपा भी इंतजार में हैं कि राहुल कुछ ऐसा बोले, जिस पर वे प्रतिक्रिया दे सकें।

Share:

Next Post

साढ़े तीन करोड़ का लोन डकारने के मामले में उद्योगपति रहेगा जेल में

Sun Nov 27 , 2022
सीबीआई कोर्ट ने जेल से छोडऩे से किया इनकार इन्दौर। करीब साढ़े तीन करोड़ का लोन डकारने के मामले में फंसे उद्योगपति को जेल में ही रहना होगा। सीबीआई की कोर्ट ने उसे जमानत पर जेल से छोडऩे से इनकार कर दिया। पेटलावद जिला झाबुआ के रहने वाले उद्योगपति राम पाटीदार ने नर्मदा शीतगृह के […]