आचंलिक

CM Shivraj ने मामला बिगड़ता देख स्वयं संभाला मोर्चा

  • प्रदेश के मुखिया ने मांगे पार्षदों के लिए वोट

नसरुल्लागंज। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को नगरी निकाय चुनाव में भाजपा समर्थित प्रत्याशी के पक्ष में रोड शो कर जनसभा में भाजपा समर्थित प्रत्याशियों को जिताने की अपील की और नगर को मिनी स्मार्ट सिटी बनाने की बात की गई मुख्यमंत्री ने बागियों पर भी निशाना साधते हुए कहा है। कि पार्टी में ऐसे लोगों का कोई काम नहीं इन पर तत्काल कार्रवाई की जाए उन्हें तत्काल पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाए उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि दो चीजें एक साथ नहीं चल सकती पार्टी में रहे भी और जरूरत की सब चीजें करवाएं भी मामा से मलाई खाए भी और पार्टी का विरोधी करें ।

बागियों को तत्काल पार्टियों से बाहर कर दो
ऐसे बागियों को तत्काल पार्टी से बाहर कर दो। जब मुख्यमंत्री पार्षदों के प्रचार के लिए नगर में आए हैं तो आयोजकों को ग्रामीण क्षेत्रों से स्कूल बसों में जनता बुलाने की क्या जरूरत पड़ी है नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है और जब मुख्यमंत्री स्वयं अपने चुनाव में बगैर प्रचार के ही निरंतर कई वर्षों से जीतते चले आ रहे हैं लेकिन एक पार्षद के चुनाव में आकर जनसभा कर पार्षदों के लिए वोट मांगने का क्या मतलब है नसरुल्लागंज क्षेत्र के कई दिग्गज नेताओं के पास बड़े-बड़े पद है लेकिन क्या यह जनता में विश्वास पैदा नहीं कर पाए या कहीं ना कहीं आपस में खींचतान भी कारण हो सकता है।


सीएम शिवराज ने कमलनाथ पर कसा तंज
कई भाजपा समर्थित प्रत्याशी बच्चों को अपना पोस्टर थमा कर प्रचार करते नजर आए, कहीं ना कहीं बागियों की अधिक संख्या होने के कारण कहीं मामला बिगड़ा न जाए इसलिए मुख्यमंत्री ने संभाला मोर्चा, जनसभा में आयोजकों से पर्याप्त व्यवस्था ना होने कारण भी जनता होती रही परेशान सीएम ने जनता से अपील की अधिकृत प्रत्याशी को विजय बनाएं और कमल का बटन दबाएं सीएम ने कहा कि मेरा चुनाव भेरुदा के बगैर पूरा नहीं हो सकता इसलिए अपनों से अपनी बात करने आया हूं। कांग्रेसियों पर भी कसा तंज कहा कि 15 महीने की सरकार ने सारे विकास काम ठप कर दिए और पैसे का रोना रोते रहे भाजपा की संबल योजना हो या मातृत्व वंदना योजना सभी को कांग्रेस ने बंद कर दिया लेकिन अब हमने सबको फिर से चालू कर दिया है।

Share:

Next Post

बकरा ईद आज, बाजारो में रही चहल पहल इस बार बकरों के दाम दुगने

Sun Jul 10 , 2022
सीहोर। ईद उल अजहा का त्यौहार नगर से लेकर ग्रामीण अंचलो में मुस्लिम समाजजनों के द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है। पिछले सात दिनों से ईद को लेकर ग्रामीण हाट बाजारो में काफी चहल पहल देखने को मिली। अनेक लोग बाजारो में बकरा खरीदने के लिये पहुंचे। इस बार बकरो की […]