खेल

Ind vs NZ: सेलेक्टर्स ने सुधारी गलती, टीम इंडिया पर बोझ बने खिलाड़ी को बाहर कर चहल को दिया मौका

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया की टी20 टीम का ऐलान कर दिया गया है. रोहित शर्मा को नया कप्तान बनाया गया है. 17 नवंबर से टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने ही घर में तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. सेलेक्टर्स ने अपनी एक गलती को सुधार लिया है. युजवेंद्र चहल को टीम इंडिया में शामिल किया गया है. वहीं एक आउट ऑफ फॉर्म खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखाया गया है.

इस खिलाड़ी को दिखाया बाहर का रास्ता
टी20 वर्ल्ड कप के लिए राहुल चाहर (Rahul Chahar) को घातक स्पिनर युजवेंद्र चहल की जगह चुना गया था, लेकिन वो अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. उनकी गेंदों में वो जादू नहीं दिखा जिसके लिए वो जाने जाते हैं. UAE की पिचों पर उनकी गेंदों को टर्न नहीं मिल रहा था.

बल्लेबाजो ने उनकी गेंदों की जमकर धुनाई की. आईपीएल के पहले चरण में राहुल चाहर ने शानदार खेल दिखाया था, लेकिन दूसरे फेस में अपने प्रदर्शन को जारी नहीं रख पाए. आईपीएल 2021 में चाहर ने 11 मैचों में 13 विकेट हासिल किए थे.


चहल को मिला मौका
सेलेक्टर्स ने अपनी गलती को सुधारते हुए न्यूजीलैंड सीरीज के लिए राहुल चाहर की जगह घातक स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को मौका दिया है. चहल शानदार फॉर्म में हैं. उनकी गेंदों को खेलना बल्लेबाजों के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं है. चहल की धीमी गति पर विकेट लेने की कला से हर कोई वाकिफ हैं. आईपीएल 2021 में युजवेंद्र चहल ने आरसीबी के लिए खेलते हुए 15 मैंचों में 18 विकेट हासिल किए थे. उनके लाजवाब खेल के बावजूद उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में मौका नहीं मिला था. अब वो अपनी गेंदबाजी का जौहर न्यूजीलैंड के खिलाफ दिखाने को तैयार हैं.

भारत में स्पिनरों की मददगार पिच
भारत में हमेशा से ही पिच स्पिनरों की मददगार होती है. स्पिनरों को यहां बहुत ही ज्यादा टर्न मिलता हैं. युजवेंद्र चहल भारतीय पिचों पर कहर ढा सकते हैं. आईपीएल में बढ़िया प्रदर्शन का ईनाम उन्हें मिला हैं. न्यूजीलैंड सीरीज में खतरनाक खेल दिखाकर वो टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं.

भारत की टी20 इंटरनेशनल टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, इशान किशन, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज.

Share:

Next Post

जम्मू-कश्मीर में सेना का ऑपरेशन जारी 'ओवर ग्राउंड वर्कर्स' का बड़ा नेटवर्क ध्वस्त, 26 गिरफ्तार

Wed Nov 10 , 2021
पुंछ। सीमा (Limit)पार से जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में खूनखराबा करने के लिए पाकिस्तानी( Pakistani) खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) और पाकिस्तान सेना (Pakistan Army) नए-नए हथकंडे अपनाती आ रही है, लेकिन जम्मू-कश्मीर में तैनात सेना और सुरक्षाबलों (security forces) के जवान हर बार मुंहतोड़ जवाब देते आ रहे हैं। पुंछ में अभी तक का सबसे लंबा ऑपरेशन  […]