देश राजनीति

गुजरात में बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने दिया पार्टी से इस्तीफा

गांधीनगर: गुजरात (Gujarat) के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री जयनारायण व्यास (Former Health Minister Jaynarayan Vyas) ने आखिरकार बीजेपी छोड़ दी. जय नारायण व्यास ने बीजेपी के प्राथमिक सदस्य (primary member) के पद से इस्तीफा दे दिया है. वह जल्द ही कांग्रेस या आम आदमी पार्टी (Congress or Aam Aadmi Party) में शामिल हो सकते हैं. जय नारायण व्यास सिद्धपुर सीट के लिए बीजेपी से लड़ना चाहते थे. कुछ दिन पहले जयनारायण व्यास अचानक अहमदाबाद में राजस्थान के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Rajasthan) और गुजरात के विशेष चुनाव अधिकारी अशोक गहलोत से मिले थे.

सर्किट हाउस में बंद दरवाजों के पीछे अशोक गहलोत और जयनारायण व्यास की बीच बैठक हुई और 45 मिनट तक चर्चा हुई. हालांकि जयनारायण व्यास ने दावा किया था कि उन्होंने यह बैठक केवल एक पुस्तक के लिए की थी जो वे नर्मदा के बारे में लिख रहे थे . चर्चा तब से थी और यह सिर्फ छह दिनों में सच हो गया. चार महीने पहले, जय नारायण व्यास ने सिद्धपुर के स्वामीनारायण मंदिर में शक्ति प्रदर्शन किया था और आरोप लगाया था कि सिद्धपुर का विकास थम गया है. स्वास्थ्य सेवाओं पर सरकार के करोड़ों रुपये खर्च करने के बावजूद, लोगों के संघर्ष से स्थिति और खराब हो गई है.


बीजेपी से इस्तीफा देने के बाद एबीपी अस्मिता से बात करते हुए जयनारायण व्यास ने कारण बताया कि उन्होंने इस्तीफा देने का फैसला क्यों लिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने पार्टी का माहौल खराब किया है. मेरी लगातार उपेक्षा की जाती रही. मैं लगातार शिकायतकर्ता बनकर पार्टी नहीं बनना चाहता. एक छोटी सी बात पर अध्यक्ष से शिकायत करना पीड़ादायक था.

Share:

Next Post

उमा भारती ने परिजनों को त्यागा, नाम भी बदला, जानिए अब किस नाम से जानी जाएगी

Sat Nov 5 , 2022
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की फायर ब्रांड नेता उमा भारती (Uma Bharti) ने बड़ा ऐलान किया है। उमा भारती ने 17 नवंबर से परिवारजनों (family members) से सभी तरह के संबंध समाप्त कर विश्व को अपना परिवार बनाने का फैसला किया है। अब उमा भारती नाम से भारती हट जाएगा […]