30 लाख राशि भुगतान के लिए ठेकेदार से मांगी थी 70 हजार की रिश्वत
कटनी/जबलपुर। सीबीआई की टीम ने कटनी में पदस्थ रेलवे के सीनियर डीएमई को 40 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि रेलवे के सीनियर डीएमई एसके सिंह ने राशि भुगतान के लिए ठेकेदार से 70 हजार रूपये रिश्वत की मांग की थी। जिसकी शिकायत पर सीबीआई की टीम ने कार्यवाही की है। जानकारी अनुसार ग्वालियर निवासी अंकित शर्मा हाइड्रोलिक मशीन एशियाड में सप्लाई की थी, जिसका 30 लाख रुपए का भुगतान रोका हुआ था।
1 साल से परेशान ठेकेदार ने जब सीनियर डीएमई एसके सिंह से पेमेंट रिलीज करने की बात की तो उसने 70000 की रिश्वत की डिमांड कर डाली। इसको देने के लिए दो किस्तों में मामला तय हुआ था। क्योंकि पेमेंट देने वाले की एटीएम लिमिट 40000 इसलिए उसने दो किस्तों में देने के लिए मामला तय किया और शिकायत सीबीआई को कर दी थी। जैसे ही रात को ठेकेदार ने सीनियर डीएमई को पेमेंट की, सीबीआई की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि आज सुबह से भी सीबीआई की टीम डीएमई एसके सिंह के घर में पदस्तावेजों आदि की जांच कर रही है।
Share:
अवन्तिका तीन लोक से न्यारी, कितनी प्यारी है, इस अद्भुत नगरी में सबकुछ अलौकिक है -मुख्यमंत्री श्री चौहान उज्जैन। उज्जैन के गौरव दिवस तथा भारत उत्कर्ष नवजागरण के विक्रमोत्सव कार्यक्रम का आयोजन शिप्रा तट दत्त अखाड़ा घाट पर किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह शामिल हुए। इस दौरान प्रसिद्ध पाश्र्व गायक शान और उनके दल […]
खाकी के गले की फांस बनी नेताओं के वर्चस्व की लड़ाई जबलपुर। पूर्व विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक प्रतिद्वंदिता कब खून खराबे में तब्दील हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशियों के बीच चले खूनी संग्राम के बाद अभी भी यह लड़ाई थमती हुई नजर नहीं आ रही […]
कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन, पुलिस ने किया नजरबंद जबलपुर। भारतीय जनता पार्टी की सांसद मेनका गांधी के जबलपुर के वेटनरी विवि के घटिया शब्द का प्रयोग कर दिये गये विवादित बयान का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। उक्त बयान की कांग्रेसियों ने अलोचना करते हुए सांसद राकेश सिंह को पत्र सौंपने जा रहे थे, […]
खमरिया पुलिस की कार्रवाई, आपत्तिजनक सामग्री बरामद जबलपुर। खमरिया क्षेत्र में धर्मांतरण का प्रचार प्रसार करते हुए आपत्तिजनक पाठ्य पुस्तकें, पंप्लेट्स वितरित करते हुए पुलिस ने एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से कई आपत्तिजनक पंपलेट व पुस्तके पायी गई है, जोकि हिन्दू देवी देवताओं पर आपत्तिजनक थी। पुलिस ने […]