इंदौर न्यूज़ (Indore News) बड़ी खबर

मध्यप्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी आकाश त्रिपाठी बनेंगे अपर सचिव

  • इंदौर के कलेक्टर व कमिश्नर और महू में एसडीएम भी रहे हैं आकाश त्रिपाठी

नई दिल्ली। केंद्र सरकार (Central government) में इलेक्ट्रॉनिक और आईटी मंत्रालय में My Gov के सीईओ और भारतीय प्रशासनिक सेवा (Indian Administrative Service) के 1998 बैच के मध्यप्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी आकाश त्रिपाठी (Akash Tripathi) भारत सरकार में पदोन्नत होकर एडिशनल सेक्रेटरी (अपर सचिव) रैंक के लिए एंपेनल्ड (सूची में शामिल) हो गए हैं। अक्टूबर 2022 में उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक और आईटी मंत्रालय में My Gov के सीईओ का पद संभाला था। आकाश त्रिपाठी इंदौर के कलेक्टर व कमिश्नर और महू में एसडीएम भी रह चुके हैं।


कमलनाथ सरकार ने उन्हें इंदौर का कमिश्नर बनाया था। इसके अलावा वह मध्यप्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव भी रहे और उनकी यह नियुक्ति तब की गई थी, जब कोविड मामलों की संख्या तेजी बढ़ रही थी। त्रिपाठी, ग्वालियर के कलेक्टर रहते हुए सुर्खियों में आए थे। उन्होंने वहां जनता के साथ छलावा कर रही चिट फंड कंपनियों का रैकेट तोड़ा था। दर्जनों कंपनियों पर छापे मारकर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की थी, जिससे कई नामी चिट फंड कंपनियों पर भी ताले लटक गए थे। इसके बाद के बाद वह इंदौर कलेक्टर बनाए गए थे।

Share:

Next Post

कश्मीर में 24 घंटे के भीतर 2 आतंकी हमले, फिर शुरू हुआ टारगेट किलिंग का सिलसिला

Mon Oct 30 , 2023
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से आतंकी साया नजर आने लगा है। आतंकियों ने बीते दिन जम्मू-कश्मीर पुलिस के इंस्पेक्टर को गोली मारी थी। वहीं, आतंकियों ने अब पुलवामा में एक गैर स्थानीय मजदूर पर हमला कर के उसकी हत्या कर दी। जम्मू-कश्मीर में 24 घंटे के भीतर ही इन दो बड़ी आतंकी […]