व्‍यापार

Share Market : 49 हजार के ऊपर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी में 182 अंकों का उछाल

मुंबई। आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार में दिनभर तेजी रही। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 568.38 अंक यानी 1.17 फीसदी ऊपर 49008.50 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 182.40 अंक यानी 1.27 फीसदी की बढ़त के साथ 14507.30 के स्तर पर बंद हुआ। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 933.84 अंक या 1.83 फीसदी टूटा था।

अमेरिकी अर्थव्यवस्था में बेहतर रिकवरी की उम्मीद से बाजार में निवेशकों ने खरीदारी की। डाउ जोंस इंडेक्स 199 अंक बढ़त के साथ 32,619 पर बंद हुआ। नैस्डैक इंडेक्स 15 अंक बढ़कर 12,977 अंकों पर बंद हुआ। हांगकांग का हेंगसेंग इंडेक्स 287 अंक यानी एक फीसदी चढ़कर 28,187 पर पहुंच गया है। चीन के शंघाई कंपोजिट 46 अंक ऊपर 3,409 पर कारोबार कर रहा है। जापान का निक्केई इंडेक्स 464 अंक चढ़कर 29,194 पर कारोबार कर रहा है। कोरिया के कोस्पी इंडेक्स और ऑस्ट्रेलिया के ऑल ऑर्डनरीज में भी 0.80 फीसदी तक की बढ़त है।

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, टाइटन, बजाज फिनसर्व और एशियन पेंट्स के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं पावर ग्रिड, यूपीएल, इचर मोटर्स, आईटीसी और इंडसइंड बैंक के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।  सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए। इनमें मेटल, एफएमसीजी, मीडिया, आईटी, रियल्टी, ऑटो, पीएसयू बैंक, फार्मा, फाइनेंस सर्विसेज, प्राइवेट बैंक और बैंक शामिल हैं।

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर शुक्रवार को 305 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले चार फीसदी घटकर सूचीबद्ध हुए। बीएसई पर इसके शेयर निर्गम मूल्य के मुकाबले 3.93 फीसदी की गिरावट दर्ज करते हुए 293 रुपये में सूचीबद्ध हुए। एनएसई पर शेयर 4.26 फीसदी की गिरावट के साथ 292 रुपये पर सूचीबद्ध हुए। सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक के आईपीओ को 2.37 गुना अभिदान मिला था।

कल्याण ज्वैलर्स लिमिटेड के शेयर शुक्रवार को 87 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले 15 फीसदी घटकर सूचीबद्ध हुए। बीएसई पर इसके शेयर निर्गम मूल्य के मुकाबले 15.05 फीसदी की गिरावट दर्ज करते हुए 73.90 रुपये में सूचीबद्ध हुए। एनएसई पर शेयर 15 फीसदी की गिरावट के साथ 73.95 रुपये पर सूचीबद्ध हुए। कल्याण ज्वैलर्स के आईपीओ को 2.61 गुना अभिदान मिला था।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 487.40 अंकों (1.01 फीसदी) की बढ़त के साथ 48,927.52 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 152.90 अंक यानी 1.07 फीसदी ऊपर 14,477.80 के स्तर पर खुला था। शुरुआती कारोबार में 1036 शेयरों में तेजी आई, 222 शेयरों में गिरावट आई, वहीं 48 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। गुरुवार को शेयर बाजार में दिनभर गिरावट रही। सेंसेक्स 740.19 अंक यानी 1.51 फीसदी नीचे 48440.12 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 224.50 अंक यानी 1.54 फीसदी की गिरावट के साथ 14324.90 के स्तर पर बंद हुआ था। 

Share:

Next Post

AFC Women's Football Asia Cup 2022 का आयोजन 20 जनवरी से

Fri Mar 26 , 2021
नई दिल्ली। एएफसी महिला फुटबॉल एशिया कप 2022 (AFC Women’s Football Asia Cup 2022) का आयोजन 20 जनवरी से छह फरवरी 2022 तक नवी मुंबई, अहमदाबाद और भुवनेश्वर में किया जाएगा। एशिया फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) और स्थानीय आयोजन समिति (एलओसी) ने उक्त जानकारी दी। प्रतियोगिता के मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम, अहमदाबाद के […]