खेल

सीरी ए के लगभग आठ खिलाड़ी कोरोनावायरस से संक्रमित

नई दिल्ली। सीरी ए के कई खिलाड़ियों ने जानलेवा कोरोनावायरस के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है। सीरी का नया सत्र 19 सितंबर से शुरू होने वाला है, जिससे पहले यह सूचना मिली है कि उसके कम से कम 8 खिलाड़ी कोरोना संक्रमित हुए हैं।

गुरुवार को सीरी ए के दो और क्लबों ने यह घोषणा की कि उनके कुछ खिलाड़ी कोरोनावायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाए गया हैं, इनमें टोरिनो के दो और नेपोली का एक खिलाड़ी इस महामारी से संक्रमित हुआ है।

रोमा और कैग्लियारी ने भी बुधवार को अपने क्लब में सकारात्मक मामलों की पुष्टि की।

इटली में सामान्य रूप से सकारात्मक मामलों की संख्या भी बढ़ रही है। देश में गुरुवार को 845 नए मामले सामने आए और यह 16 मई के बाद से वहां कोरोना के सर्वाधिक मामले हैं।

इटली कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले देशों में से एक था, जहां इस महामारी के कारण 35000 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गवाई थी। इटली 9 मार्च को अपनी फुटबॉल लीग को निलंबित करने वाला यूरोप का पहला देश बना था।

सीरी ए 20 जून को प्रशंसकों के बिना फिर से शुरू हुआ और 2 अगस्त को समाप्त हो गया, जिसमें जुवेंटस ने लगातार रिकॉर्ड नौवां खिताब जीता। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

शालीमार बंग्लो-प्रेसीडेंट पार्क में भी खुला कोरोना का खाता

Fri Aug 21 , 2020
– 242 नए कोरोना मरीजों में सबसे अधिक मिले 10 बाणगंगा, 16 नए क्षेत्रों से भी 19 मरीज इंदौर। आज शालीमार बंग्लो, प्रेसीडेंट पार्क सहित 16 नए इलाकों में कोरोना का खाता खुल गया। इन इलाकों में 19 पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराने के लिए टीम उनके घर पहुंची है। इसके […]