देश मध्‍यप्रदेश

नेशनल शालेय हैंडबॉल के लिए शिवपुरी के सात खिलाड़ी चयनित, हरियाणा में करेंगे मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व

शिवपुरी। 67वीं राष्ट्रीय शालेय अंडर-19 (National School Under-19) बालक एवं बालिका हैंडबॉल क्रीड़ा प्रतियोगिता (handball competition) 5 से 9 जनवरी तक हरियाणा राज्य के हिसार में आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता में 37 सदस्सीय दल बालक एवं बालिका 3 जनवरी को हिसार के लिए प्रस्थान करेगा। मध्यप्रदेश की इस टीम में शिवपुरी जिले के सात खिलाड़ियों का चयन हुआ है।

जिला क्रीड़ा अधिकारी (District Sports Officer) चंद्रशेखर बेमटे ने बताया कि हिसार, हरियाणा में 5 से 9 जनवरी 2024 तक आयोजित होने वाली अंडर-19 बालक एवं बालिका (boy and girl) हैंडबॉल प्रतियोगिता में शिवपुरी जिले (Shivpuri district) के सात खिलाड़ी भाग लेकर मध्य प्रदेश टीम (Madhya Pradesh Teem) का प्रतिनिधित्व करेंगे। मध्यप्रदेश टीम में चयनित खिलाड़ियों में भावना रजक, रोहन यादव, सुजल रघुवंशी, गौतम रघुवंशी, शिवकुमार रावत, राजकुमार कुशवाहा एवं कु.दीपिका यादव शामिल है।


टीम का दल प्रबंधक चंद्रशेखर बेमटे जिला क्रीड़ा अधिकारी शिवपुरी को नियुक्त किया गया है। यादवेंद्र चौधरी (राष्ट्रीय खिलाड़ी) बालक वर्ग के कोच एवं बालिका वर्ग में पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी बीआरसी बदरवास अंगद सिंह तोमर को कोच नियुक्त किया गया है। विनय सिंह रावत एवं बृजनी बैरागी मंडला को मध्यप्रदेश टीम का मैनेजर नियुक्त किया गया है। खेल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हरियाणा के हिसार में 5 से 9 जनवरी 2024 तक आयोजित होने वाली अंडर-19 बालक एवं बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता में शिवपुरी जिले के सात खिलाड़ी भाग लेकर मध्य प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।

शिवपुरी जिले के इन 7 खिलाड़ियों के चयन होने पर खेल प्रेमियों ने उन्हें बधाई दी। चयनित खिलाड़ियों के लिए राष्ट्रीय कैंप का आयोजन शिवपुरी के पोलोग्राउंड पर पर किया गया। मध्यप्रदेश की टीम स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के तत्वाधान में हिसार, हरियाणा में अपना प्रतिनिधित्व करेगी। मध्यप्रदेश का दल 3 जनवरी को हिसार के लिए रवाना हुआ है। वैसे शिवपुरी जिले के खिलाड़ी लगातार हैंडबॉल में पूर्व में अच्छा प्रदर्शन करते हुए आए हैं। यहां के खिलाड़ी पूर्व में भी प्रदेश व राष्ट्रीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं लेकिन इस बार 7 खिलाड़ियों के चयन शिवपुरी के लिए गर्व की बात है।

Share:

Next Post

इस महीने तैयार हो जाएगा बिचौली रोड का आधा हिस्सा

Thu Jan 4 , 2024
अभी एक तरफ की दो लेन से गुजर रहे वाहन, दूसरी तरफ हो रहा काम इंदौर। होलकर प्रतिमा से बायपास तक बनाई जा रही फोर लेन सडक़ के एक हिस्से का आधा काम पूरा हो गया है। पहले चरण में होलकर प्रतिमा से भूरी टेकरी जंक्शन के बीच फोर लेन का काम हो रहा है। […]