खेल

एंजेलो मैथ्यूज के ‘टाइम्ड आउट’ पर शाकिब अल हसन का रिऐक्शन, बोले- अगर ये नियम है तो मैं…

नई दिल्‍ली (New Dehli)। वर्ल्ड कप 2023 (world cup 2023)के मैच में एंजेलो मैथ्यूज (angelo matthews)को टाइम्ड आउट (timed out)करने पर शाकिब अल हसन (shakib al hassan)को किसी भी प्रकार का पछतावा (regret)नहीं है। उन्होंने कहा है कि अगर ये नियम है तो मुझे ऐसा करने में कोई दिक्कत नहीं है। शाकिब अल हसन ने बताया कि उनको एक फील्डर ने जानकारी दी कि अगर वे अपील करते हैं तो मैथ्यूज आउट हो सकते हैं। हालांकि, अंपायर को लगा कि वे मजाक रहे हैं, लेकिन शाकिब अल हसन सीरियस थे।


पोस्ट मैच सेरेमनी में शाकिब अल हसन ने पहले तो मैच को लेकर बात की। उन्होंने बताया, “जब मैंने टॉस जीता तो गेंदबाजी करने में कोई झिझक नहीं हुई। हमने यहां ट्रेनिंग ली थी और जानते थे कि यहां काफी ओस गिरेगी। यह बहुत अच्छी साझेदारी थी और मैं इस मैच को फिनिश करना पसंद करता।” उन्होंने आगे मैथ्यूज और उस पूरे मामले को लेकर बताया, जो सदीरा समरविक्रमा की विकेट गिरने के बाद हुआ।

शाकिब ने मैथ्यूज के टाइम्ड आउट पर बताया, “हमारा एक फील्डर मेरे पास आया और बोला कि अगर तुम अभी अपील करोगे तो वह आउट हो जायेगा। फिर मैंने अपील की और अंपायरों ने मुझसे पूछा कि क्या मैं सीरियस हूं या क्या मैं इसे वापस लेने जा रहा हूं? यह नियमों में है। मुझे नहीं पता कि ये सही है या गलत। मैं युद्ध क्षेत्र में था और मुझे अपनी टीम की जीत सुनिश्चित करने के लिए निर्णय लेना था। सही या गलत, बहस होगी, लेकिन अगर यह नियमों में है तो मुझे उन अवसरों को लेने में कोई आपत्ति नहीं है।”

बांग्लादेश और शाकिब अल हसन को एंजेलो मैथ्यूज ने लताड़ा, बोले- मैंने कभी किसी टीम को इतना नीचे गिरते नहीं देखा
कप्तान शाकिब अल हसन ने आगे बताया कि मैथ्यूज के साथ हुए विवाद से उनको बल्लेबाजी में मदद मिली, थोड़ा और संघर्ष हुआ, मैं 36 साल का हूं और आम तौर पर झगड़ा आसानी से नहीं होता, लेकिन खुशी है कि आज ऐसा हुआ। बांग्लादेश को इस मैच में 3 विकेट से जीत मिली और श्रीलंका की टीम वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल की रेस से पूरी तरह बाहर हो गई। हालांकि, टाइम्ड आउट ने नए विवादों को जन्म दिया।

Share:

Next Post

सामान्य तरीके से स्पर्श करने को पॉक्सो कानून के तहत पेनिट्रेटिव यौन अपराध नहीं- दिल्ली हाईकोर्ट

Tue Nov 7 , 2023
  नई दिल्‍ली ।(New Dehli) दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने सोमवार को कहा कि सामान्य तरीके (general methods)से स्पर्श करने को पेनिट्रेटिव यौन अपराध (Penetrative Sexual Assault) करने के लिए किसी नाबालिग के शरीर से छेड़छाड़ (body manipulation)नहीं माना जा सकता है। न्यायमूर्ति अमित बंसल (Justice Amit Bansal) की पीठ ने कहा कि यौन […]