• img-fluid

    शक्तिकांता दास का दावा; ‘अगले वित्त वर्ष में महंगाई पर हो जाएगा पूरा काबू, 4% के करीब होगा स्तर’

  • January 19, 2024

    नई दिल्‍ली (New Dehli)। रिजर्व बैंक (reserve Bank)के गवर्नर शक्तिकांता दास (Governor Shaktikanta Das)का मानना है कि अगले वित्त वर्ष में भारत की GDP ग्रोथ 7% रहेगी. जबकि महंगाई (Dearness)दर 4% के करीब रहेगी। दास ने कहा, ‘स्वास्थ्य संकट (कोविड) और उसके बाद जियो-पॉलिटिकल उथल-पुथल से पैदा हुई अनिश्चित्ता और अस्थिर स्थितियों से भारत अब बाहर आ चुका है।


    उन्होंने भारत की मैक्रो स्टेबिलिटी को दूसरे देशों से बेहतर बताया और कहा कि फाइनेंशियल सेक्टर अब भी मजबूत बना हुआ है. वैश्विक विकास के धीमा होने के बावजूद भारत की ग्रोथ अपवाद बनी हुई है। दास के मुताबिक, ‘अगले वित्त वर्ष में हमें 7% GDP ग्रोथ की उम्मीद है. आर्थिक गतिविधियों का गति सकारात्मक बनी हुई है. ये अगले साल और उसके बाद भी जारी रहेगी. भारत अब दीर्घकालीन विकास के क्रम में आ गया है।

    टॉलरेंस लेवल के करीब रहेगी महंगाई: दास

    दास ने उम्मीद जताई कि अगले साल महंगाई दर औसतन 4.5% रहेगी. ये भारत के टॉलरेंस लेवल के करीब है. दास के मुताबिक सरकार द्वारा सप्लाई संबंधी हस्तक्षेपों ने महंगाई को कम करने में मदद की है। दास ने कहा कि ‘मांग संबंधी स्थितियां पॉजिटिव बनी हुई हैं और निवेश की गति भी तेज हो रही है, जिसे सरकार और प्राइवेट सेक्टर द्वारा होने वाले कैपेक्स का फायदा मिल रहा है. कृषि क्षेत्र के भी अगले साल बेहतर करने की उम्मीद है।

    वहीं लाल सागर संकट पर प्रतिक्रिया देते हुए दास ने कहा कि भारत वैश्विक चुनौतियों से निपटने में पूरी तरह सक्षम है।

    Share:

    अमेरिकी सेना से भिड़ते नजर आ रहे हूती विद्रोही, US टैंकर पर दागीं 2 एंटी-बैलिस्टिक मिसाइलें

    Fri Jan 19 , 2024
    वाशिंगटन (Washington) । ईरान (iran) के समर्थन वाले हूती विद्रोही अब अमेरिकी सेना (us Army) से भिड़ते नजर आ रहे हैं। हूतियों ने गुरुवार रात अमेरिकी स्वामित्व वाले टैंकर जहाज पर 2 एंटी-शिप बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं। ये जहाज के पास पानी में गिरीं, जिससे किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा। US सेंट्रल कमांड की ओर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved