बड़ी खबर व्‍यापार

Share Market: गिरावट के साथ 48,956.65 के स्तर पर खुला, निफ्टी भी लुढ़का


मुंबई । हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शुरुआती कारोबार में शेयर मार्केट (Share Market) में जोरदार गिरावट लाल निशान के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) 634.67 प्वाइंट की गिरावट के साथ 48,956.65 के स्तर पर खुला है. वहीं निफ्टी (Nifty) 190.2 प्वाइंट की गिरावट के साथ 14,644.65 के भाव पर खुला है. फिलहाल सेंसेक्स में करीब 900 प्वाइंट और निफ्टी में करीब 300 प्वाइंट की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है.



ताजा जानकारी के अनुसार आज 386 शेयरों में तेजी आई, 1181 शेयरों में गिरावट आई, वहीं 76 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीते वित्त वर्ष में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 20,040.66 अंक या 68 फीसदी चढ़ा है। दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान इंफोसिस के अतिरिक्त सभी शेयरों में गिरावट आई। शीर्ष गिरावट वाले शेयरों में हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, सन फार्मा, नेस्ले इंडिया, डॉक्टर रेड्डी, टीसीएस, रिलायंस, टेक महिंद्रा, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, बजाज ऑटो, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक, पावर ग्रिड और ओएनजीसी सामिल हैं।

बीते सप्ताह सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से चार कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 1,14,744.44 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। सबसे अधिक फायदे में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और इंफोसिस रहीं। इनके अतिरिक्त हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड और भारती एयरटेल के बाजार मूल्यांकन में भी बढ़ोतरी हुई। शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और भारती एयरटेल का स्थान रहा।

पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 162.52 अंकों (0.33 फीसदी) की गिरावट के साथ 49583.69 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 40.90 अंक यानी 0.27 फीसदी की गिरावट के साथ 14832.90 के स्तर पर खुला था। वहीं शुक्रवार को शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 154.89 अंक यानी 0.31 फीसदी नीचे 49591.32 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी 38.95 अंक यानी 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 14834.85 के स्तर पर बंद हुआ था।

Share:

Next Post

शोध में खुलासा : 5 साल में जीरो बैलेंस खातों से SBI ने ग्राहकों से वसूले 300 करोड़

Mon Apr 12 , 2021
नई दिल्‍ली । भारतीय स्टेट बैंक (state Bank of India) सहित विभिन्न बैंकों ने जीरो बैलेंस वाले गरीब खाताधारकों पर विभिन्न सेवा मदों में कई तरह के मनमाने शुल्क लागू कर दिए। आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay) ने अपने एक सर्वे में बताया है कि एसबीआई ने जीरो बैलेंस वाले खाताधारकों यानी बुनियादी बचत बैंक जमा […]