देश मनोरंजन

कपूर खानदान के एक और चिराग की बॉलीवुड में हुई एंट्री, इस फिल्म में आएगा नजर

नई दिल्ली । बॉलीवुड इंडस्ट्री (bollywood industry) में कपूर खानदान के चिराग हमेशा अपना नाम रौशन करते रहे हैं. हर पीढ़ी में कोई ना कोई स्टार इस फिल्मी दुनिया से जुड़ा ही होता है. अब इसी परिवार से एक और चश्मोचिराग अपनी किस्मत आजमाने उतर रहे हैं.

डेब्यू के लिए तैयार जहान
दिवंगत अभिनेता शशि कपूर (Shashi Kapoor) के पोते जहान पृथ्वीराज कपूर (Zahaan Prithviraj Kapoor) एक थ्रिलर ड्रामा से बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.


जहान को ट्रेनिंग दी गई
बड़े स्तर पर बनाई जाने वाली इस ऐक्शन-थ्रिलर फिल्म को अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) प्रड्यूस करेंगे और हंसल मेहता डायरेक्ट करेंगे. फिल्म में आदित्य रावल भी महत्वपूर्ण भूमिका में होंगे. जहान और आदित्य को फिल्ममेकर्स ने तैयार किया है और उन्होंने अपने कैरेक्टर्स के लिए कई महीने ट्रेनिंग दी गई है.

नए चेहरे को लाना चाहते थे अनुभव और हंसल
फिल्म की कास्ट के बारे में बात करते हुए अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) ने कहा, ‘जहान और आदित्य अपने रोल के लिए नई ऊर्जा और उत्साह से भरपूर हैं. हंसल और मैं इस मानवीय कहानी में नए ऐक्टर्स को लेना चाहते थे क्योंकि हम चाहते हैं कि दर्शक महसूस करें कि वे किसी भी स्टार के बजाय कैरेक्टर को देख रहे हैं. हमने पहले ही फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है और ये दोनों जो मेहनत कर रहे हैं वह काबिले तारीफ है.’

जल्द होगी टाइटल की घोषणा
हंसल मेहता (Hansal Mehta) ने कहा, ‘हाथ में विषय आने के साथ ही मैं इस फिल्म के नए चेहरों के साथ करने के लिए बहुत उत्सुक था. जहान और आदित्य दोनों को उनकी प्रतिभा और क्षमता के आधार पर चुना गया है. उनके किरदार काफी कठिन हैं और मुझे यकीन है कि दर्शक भी उन्हें पसंद करेंगे.’ बताते चलें कि अनुभव सिन्हा, भूषण कुमार और हंसल मेहता जल्द ही फिल्म के टाइटल की घोषणा कर सकते हैं.

Share:

Next Post

कोरोना के डेल्टा वेरिएंट पर वैक्सीन 8 गुना कम असरदार

Tue Jul 6 , 2021
नई दिल्ली। एक नए अध्ययन के अनुसार चीन के वुहान से आए मूल स्वरूप की तुलना में कोरोना वायरस का डेल्टा वैरिएंट, वैक्सीन से उत्पन्न एंटीबॉडी के प्रति आठ गुना कम संवेदनशील है। यह स्टडी यहां सर गंगा राम अस्पताल (एसजीआरएच) सहित भारत के तीन केंद्रों पर 100 से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों (एचसीडब्ल्यू) पर किया […]