देश

श्रीनगर मे चली शिकारा एंबुलेंस, ले जा रही है कोरोना मरीज

श्रीनगर। श्रीनगर की डल झील (Dal Lake) अपने दिलकश नजारों के लिए विश्व प्रसिद्ध (world famous) है। वर्ष 2020 के दिसंबर में लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी अनोखी शिकारा एंबुलेंस (Shikara Ambulance) अब डल के पानी पर तैरती नजर आ रही है। शिकारा एंबुलेंस (Shikara Ambulance) के मालिक तारिक अहमद पतलू (Tariq Ahmed Patlu) डल झील में रहने वाले लोगों को कोरोना(Corona) से संबंधित जानकारी देते हैं और जागरुक करते हैं। उनके अनुसार एसओएस कॉल (SOS call) आने पर वह मदद(Help) करने भी पहुंचते हैं।

डल झील (Dal Lake) के रहने वाले तारिक अहमद पतलू ने उनके साथ घटी एक घटना के बाद इस शिकारा एंबुलेंस (Shikara Ambulance) को बनाने की ठानी और इसे दिसंबर में एक बाहर के ट्रस्ट की मदद से बनाया। तारिक ने बताया कि वह पहली लहर में कोरोना से संक्रमित हुए थे और कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत वह पहले अपने हाउसबोट में आइसोलेशन में चले गए, लेकिन हालत बिगड़ी तो अस्पताल का रुख करना पड़ा था। अस्पताल से लौटने के बाद डल झील के किनारे शिकारे वालों ने उन्हें उनकी हाउसबोट तक ले जाने से इनकार कर दिया। इसके बाद उन्होंने इस शिकारा एम्बुलेंस को बनाने की ठान ली।



अब यह एम्बुलेंस एक स्ट्रेचर, व्हील चेयर और कोविड सम्बंधित कुछ सामान लेकर रोजाना डल झील के अंदरूनी इलाकों का दौरा करती है। तारिक ने बताया कि रमजान के इस पाक महीने में वह रोजाना 2-3 घंटे डल झील में लोगों को जागरूक करने के लिए जाते हैं।

उन्होंने बताया कि इस दौरान अगर किसी को कोविड संबंधित कोई चीज जैसे पीपीई किट, मास्क, आदि की जरूरत पड़ती है वह देने के लिए भी जाते हैं। इसके अलावा एसओएस कॉल आने पर मरीजों को डल के अंदरूनी इलाकों से लाने और ले जाने का काम भी करते हैं। करीब दो महीने की मेहनत और 12 लाख रुपये की लागत के बाद वह इस शिकारा एंबुलेंस के ढांचे को दिसंबर 2020 में पूरा कर पाए थे।

Share:

Next Post

देश में 24 घंटों में आए Corona के 3.43 लाख से ज्यादा मामले, चार हजार लोगों की मौत

Fri May 14 , 2021
नई दिल्ली । देश में कोरोना के नए मामलों में पिछले दिन के मुकाबले थोड़ी कमी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3 लाख,43 हजार,144 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस बीमारी से चार हजार लोगों की मौत हो गई। पिछले 24 घंटे 3 लाख,44 हजार,776 मरीज स्वस्थ भी हुए […]