देश

पंक्चर जोड़ रही लड़की को सीओ ने बहन बनाकर बंधवाई राखी

इटावा, 03 अगस्त। उत्तरप्रदेश के इटावा जनपद में तैनात पुलिस क्षेत्राधिकारी की उस समय हर कोई तारीफ करने लगा, जब अपनी सरकारी गाड़ी में लव लश्कर के साथ जा रहे सीओ को हाइवे किनारे एक लड़की गाड़ियों के पंक्चर जोड़ती हुई दिखाई दी।

लड़की को देख सीओ ने अपनी गाड़ी रुकवाकर उससे पूछा कि आज तुमने किसी को राखी नहीं बांधी तो लड़की ने रोते हुए कहा कि मेरा कोई भाई नहीं है, इतने में भावुक होकर सीओ गाड़ी से उतरकर उस लड़की के पास पहुंचे और अपने पास से राखी देकर अपनी कलाई में बांधने के लिए कहा। लो बांधो राखी आज से मैं तुम्हारा भाई हूँ तुम्हारी जीवन भर रक्षा करने का वचन देता हूँ। अचानक इस रूप में नए भाई को देखकर लड़की फुट-फूटकर रोने लगी और अपने सीओ भाई की कलाई पर राखी बांध दी।

सोमवार को रक्षाबन्धन के दिन सीओ भर्थना चन्द्रपाल सिंह अपनी सरकारी गाड़ी से इटावा की तरफ जा रहे थे, तभी उन्हें हाइवे पर किनारे एक लड़की गाड़ियों के पंक्चर जोड़ती हुई दिखाई दी। लड़की को पंक्चर जोड़ता देख सीओ ने गाड़ी रुकवाकर उस लड़की से पूछा कि आज तुमने भाई को राखी नहीं बांधी, इस पर वह लड़की रोती हुई कहने लगी कि उसका कोई भाई ही नहीं है। लड़की कि इस बात को सुनकर सीओ चन्द्रपाल सिंह का दिल पसीज गया और उन्होंने गाड़ी से उतरकर उस लड़की से राखी बंधवाई और आजीवन रक्षा करने का वचन दिया।

इस दौरान सीओ और वह लड़की दोनों फूट-फूटकर रोने लगे। लड़की अपने नए भाई को देखकर खुशी से रो रही थी तो सीओ अपनी इस नई बहन की मेहनत पर आंसू बहा रहे थे। राखी बंधवाने के बाद सीओ की इस पहल की पुलिस विभाग समेत हर तरफ तारीफ हो रही है। राखी बंधवाने के बाद सीओ ने अपनी जेब से शगुन के तौर पर अपनी बहन को कुछ पैसे देकर खुश रहने का आशीर्वाद दिया।

Share:

Next Post

Mon Aug 3 , 2020
प्रयागराज, 03 अगस्त । इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मुख्य वन संरक्षक मेरठ मंडल नरेश कुमार जानू को अवमानना का नोटिस जारी किया है। उनको हाईकोर्ट के आदेश का पालन करने के लिए एक और अवसर दिया गया है। ऐसा नहीं करने पर नरेश कुमार को अदालत में उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देना होगा। अलकेश कुमार की अवमानना […]