देश मध्‍यप्रदेश

शिवराज ने सभी मुख्यमंत्रियों से की अपील, टीकाकरण नीति के लिए मोदी से करें बात, मैं करूंगा पहल


भोपाल। कोरोना वायरस टीकाकरण ( Corona Virus Vaccination) को लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan)  ने एक अहम बात कही, जिसमें उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन पॉलिसी (Vaccination Policy) बदलने के लिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से बात करें। मैं इसके लिए पहल करने को तैयार हूं।
देशभर में वैक्सीनेशन नीति को लेकर केन्द्र और राज्य सरकार के बीच गंभीर मतभेद हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री द्वारा केन्द्र की वैक्सीन नीति पर इस तरह का बयान देने से राजनीतिक सरगर्मी बढ़ सकती है। गैरभाजपाई सरकारें पहले ही वैक्सीनेशन पर सवाल उठी चुकी हैं।


किसानों को बड़ी राहत…फसल ऋण जमा करने की अवधि 30 जून तक बढ़ाई
कोरोना (Corona) महामारी के चलते राज्य सरकार ने किसानों (Farmers) को बड़ी राहत देते हुए खरीफ और रबी की फसलों के लिए ऋण की अदायगी की समयसीमा 30 जून तक बढ़ा दी है। इसके पहले खरीफ की ऋण अदायगी की समयसीमा 31 मई और रबी के लिए 15 जून रखी गई थी। 30 जून तक ऋण चुकाने पर किसानों को अतिरिक्त ब्याज नहीं देना होगा।

Share:

Next Post

गोवा में बढ़ते तलाक के मामलों को रोकने के लिए राज्‍य सरकार करने जा रही ये बड़ा काम

Tue Jun 1 , 2021
गोवा में टूटती शादियों और तलाक की बढ़ती घटनाओं को लेकर राज्य सरकार चिंतित है। ऐसे में गोवा सरकार ने तलाक के मामलों को रोकने के लिए विवाह से पहले शादी(wedding) वाले जोड़े की काउंसलिंग कराने का फैसला किया है। जो कि विवाह के रजिस्ट्रेशन और शादी से करीब 15 दिनों के बीच होगा। गोवा […]