बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

जुड़वा बच्चों को सिंगल चाइल्ड मानेगी शिवराज सरकार, फिर नसबंदी कराने पर देगी दो इंक्रीमेंट

भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार अब जुड़वा बच्चों को सिंगल चाइल्ड मानेगी. इतना ही नहीं, पहली डिलीवरी में हुए जुड़वा बच्चों के बाद नसबंदी कराने पर दो इंक्रीमेंट भी देगी. नसबंदी शासकीय सेवक स्वयं की या पत्नी की करा सकता है. केंद्र सरकार समेत देश के लगभग 10 राज्यों में जुड़वा बच्चों को सिंगल चाइल्ड माना जाता है.

Share:

Next Post

पुराने 80 लाख से ज्यादा वाहनों में अब लग सकेगी हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट

Sat Jul 8 , 2023
परिवहन विभाग ने लंबे विवाद के बाद वाहन डीलर्स को ही पुराने वाहनों में भी नंबर प्लेट लगाने का आदेश दिया, इंदौर सहित पूरे प्रदेश में जल्द शुरू होगी सुविधा इंदौर, विकाससिंह राठौर। मध्यप्रदेश (MP) में 2019 के पहले के 80 लाख से ज्यादा वाहनों में अब हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट (high security number plate) […]