मध्‍यप्रदेश राजनीति

शिवराज ने विदिशा लोकसभा के इस गांव में की विशाल जनसभा, महिलाओं ने आरती उतारकर दिया आशीर्वाद

विदिशा। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Former Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) सोमवार को विदिशा लोकसभा क्षेत्र (Vidisha Lok Sabha constituency) की इछावर विधानसभा पहुंचे। इस दौरान रास्ते में शिवराज सिंह चौहान का बड़े-बुजुर्गों, महिलाओं, युवाओं, बच्चों और कार्यकर्ताओं ने फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। वहीं महिलाओं ने शिवराज सिंह को तिलक लगाकर और आरती उतारकर आशीर्वाद दिया तो शिवराज सिंह चौहान ने भी दोनों हाथ जोड़कर सबका अभिवादन किया।


शिवराज ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेरी एक भांजी ने मुझे गुल्लक लाकर दिया और कहा कि मामा आप चुनाव लड़ो। शिवराज सिंह चौहान ने आगे यह भी कहा कि भगवान यह केसा प्रेम है कि बार-बार मैं सोचता हूं कि अपनी जनता के प्रेम का और मेरी बहनों के प्रेम का कर्जा कैसे उतारुंगा।

Share:

Next Post

विधायक रमेश मेंदोला ने राहुल गांधी को दिया इंदौर से चुनाव लड़ने का चैलेंज, बोले- विश्वास से कहता हूं...

Mon Mar 18 , 2024
इंदौर: साल 2024 के मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections) में सबसे ज्यादा वोटों के अंतर से जीत हासिल करने वाले बीजेपी के एक विधायक इस बार कांग्रेस को चुनौती दी है. बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला (BJP MLA Ramesh Mendola) ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए इंदौर सीट से राहुल गांधी (Rahul Gandhi) […]