चुनाव 2024 देश मध्‍यप्रदेश राजनीति

शिवराज सिंह के पास चार पहिया वाहन नहीं, कुल कितनी संपत्ति, 5 साल में कितना इजाफा? सब बताया

नई दिल्‍ली (New Dehli) । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan)के पास कोई कार (car)नहीं है। उन्होंने यह जानकारी नामांकन (Enrollment)के साथ दाखिल किए गए अपने हलफनामे (affidavit)में दी है। यही नहीं पांच साल में उनकी चल संपत्ति में 84 लाख रुपये की वृद्धि हुई है। शिवराज सिंह चौहान बुधनी विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। नामांकन दाखिल करने से पहले उन्होंने जैत गांव पहुंचकर अपने कुल देवी-देवताओं की पूजा की। उन्होंने सलकनपुर में बिजासन देवी मंदिर में दर्शन किए और नर्मदा की पूजा-अर्चना की।


दायर हलफनामे के अनुसार, शिवराज सिंह चौहान की चल संपत्ति 2018 में 43.20 लाख रुपये थी जो बढ़कर साल 2023 में 1.11 करोड़ रुपये हो गई है। उनकी पत्नी साधना सिंह की चल संपत्ति साल 2018 में 88.11 लाख रुपये थी जो बढ़कर वर्ष 2023 में 1.09 करोड़ रुपये हो गई है। साल 2018 में शिवराज सिंह चौहान की अचल संपत्ति 2.83 करोड़ रुपये थी जो साल 2023 में घटकर 2.10 करोड़ रुपये हो गई जबकि साधना सिंह की अचल संपत्ति 2018 में 3.3 करोड़ रुपये थी जो बढ़कर 4.32 करोड़ रुपये हो गई है।

शिवराज सिंह चौहान पर 2.14 लाख रुपये जबकि उनकी पत्नी पर 66.5 लाख रुपये का कर्ज है। शिवराज की वार्षिक आय 2018 में 29.28 लाख रुपये से बढ़कर 2023 में 32.63 लाख रुपये हो गई है। हलफनामे के अनुसार, आय का स्रोत वेतन और कृषि और बागवानी उपज है। इसी तरह साधना सिंह की सालाना आय 2018 में 30.13 लाख रुपये थी जो 2023 में बढ़कर 46.08 लाख रुपये हो गई है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि उनके पास कोई कार नहीं है लेकिन उनकी पत्नी के पास एक एम्बेसडर है।

बुधनी विधानसभा से नामांकन फार्म भरने के लिए शिवराज अपने गृहग्राम जैत पहुंचे। इस मौके पर शिवराज ने कहा कि मैं यहां अपनी जन्मभूमि, कर्मभूमि, मातृभूमि, पवित्र भूमि को नमन करने आया हूं, जिनके आशीर्वाद से मैं राज्य के लोगों की सेवा कर पाया हूं। मैं अपने ग्रामीणों की शुभकामनाओं और बुजुर्गों के आशीर्वाद के साथ नामांकन फॉर्म जमा कर रहा हूं। बुधनी की जनता मेरा परिवार है। इसने मुझे बहुत कुछ दिया है। हमें अभी भी बहुत काम करना है और इसलिए राज्य में भाजपा की सरकार जरूरी है।

Share:

Next Post

महाराष्ट्र में मराठा आंदोलन बना उग्र, इस्तीफा देने को तैयार सांसद और विधायक, जाने क्‍या है स्थिति

Tue Oct 31 , 2023
मुंबई (Mumbai) । महाराष्ट्र (Maharashtra) में मराठा आंदोलन (Maratha movement) बेहद उग्र हो गया है। सोमवार को भीड़ ने पूर्व मंत्री और दो विधायकों के आवास और कार्यालय में आगजनी की। इसके बाद बीड़ जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। सरकार ने पुलिस को अलर्ट कर दिया है और संवेदनशील जगहों पर […]