इंदौर न्यूज़ (Indore News)

115 करोड़ के दो फ्लायओवरों के भूमिपूजन के साथ आयोजनों की समीक्षा करेंगे शिवराज

  • कल शाम साढ़े 4 बजे इंदौर पहुंचेंगे मुख्यमंत्री, जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों और अधिकारियों के साथ समीक्षा करेंगे, फिर खजराना और भंवरकुआं फ्लायओवरों के भूमिपूजन आयोजन में होंगे शामिल

इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की समीक्षा के लिए कल इंदौर आ रहे हैं। लगभग साढ़े 4 बजे वे एयरपोर्ट पहुंचकर ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर जाएंगे, जहां पर जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, अधिकारियों के साथ आयोजनों की चल रही तैयारियों की समीक्षा करेंगे और इसके बाद लगभग 7 बजे भंवरकुआं चौराहा पहुंचेंगे, जहां पर प्राधिकरण द्वारा बनाए जाने वाले फ्लायओवर के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहीं से खजराना के दूसरे फ्लायओवर का भी वर्चुअली भूमिपूजन मुख्यमंत्री कर देंगे। लगभग 115 करोड़ रुपए की राशि खर्च कर इन दोनों फ्लायओवरों का निर्माण प्राधिकरण करवा रहा है और पिछले दिनों टेंडर बुलाने, मंजूर करने की प्रक्रिया भी बोर्ड कर चुका है।

वैसे तो प्राधिकरण शहर में 11 फ्लायओवर निर्मित कर रहा है, जिनमें से कुछ फ्लायओवरों की टेंडर प्रक्रिया सम्पन्न हो चुकी है। कुछ समय पूर्व लवकुश चौराहा पर निर्मित किए जाने वाले सिक्स लेन के फ्लायओवर का भूमिपूजन मुख्यमंत्री ने किया था, जिस पर प्राधिकरण 67 करोड़ खर्च कर रहा है, वहीं भंवरकुआं चौराहा का भी सौंदर्यीकरण-चौड़ीकरण हो रहा है और वहां से खंडवा रोड फोरलेन का भी निर्माण नगर निगम द्वारा शुरू कर दिया है। थाना तोडऩे के बाद लेफ्ट टर्न चौड़ा करने का काम भी शुरू हो रहा है, वहीं प्राधिकरण यहां पर एक फ्लायओवर निर्मित कर रहा है। इसके साथ ही खजराना चौराहा के फ्लायओवर की भी टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। प्राधिकरण अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा ने कल मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से चर्चा की और उनसे अनुरोध किया कि वे 22 नवम्बर को दोनों आयोजनों की समीक्षा के लिए इंदौर आएं। लिहाजा, इस अवसर पर खजराना और भंवरकुआं फ्लायओवर के भूमिपूजन कार्यक्रम में भी शामिल हों। मुख्यमंत्री ने उसकी सहमति दे दी। हालांकि आज कार्यक्रम अंतिम रूप से तय होकर भोपाल से आएगा। मगर सूत्रों के मुताबिक कल साढ़े 4 बजे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान इंदौर एयरपोर्ट आएंगे और वहां से सुपर कॉरिडोर, एमआर-10 होते हुए ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर पहुंचेंगे।


20 करोड़ रुपए आयोजन की तैयारियों के लिए निगम को देने की मांग
अभी भोपाल में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से मुलाकात कर इंदौर में हो रहे दोनों बड़े आयोजनों की तैयारियों में जुटे नगर निगम को 20 करोड़ रुपए की राशि अतिरिक्त देने का भी अनुरोध किया। दरअसल नगर निगम सौंदर्यीकरण, दुरुस्तीकरण से लेकर शहरभर में इन आयोजनों की तैयारियों में करोड़ों रुपए खर्च कर भी रहा है।

ये भी चर्चा… कितनी बार बुलाएंगे गणमान्यों को
इंदौर के गणमान्य नागरिकों को सभी ने फुर्सती समझ लिया है। दोनों आयोजनों के लिए अभी दो दिन पहले एमपीआईडीसी की बैठक में बुलाया गया, उसके साथ कलेक्टर ने भी चर्चा की। कल मुख्यमंत्री के साथ भी समीक्षा में गणमान्यों को बुलाया और आज 11 बजे महापौर ने भी बुला लिया। अब चर्चा है कि आखिर कितनी बार गणमान्यों को चर्चा के लिए बुलाया जाता रहेगा।

कलेक्टर ने तय किए दोनों आयोजनों के लिए नोडल अधिकारी
प्रवासी सम्मेलन और इन्वेस्टर्स समिट के लिए कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर दी है। आयोजन स्थल प्रबंधन, कंट्रोल पार्किंग, भोजन, साफ-सफाई, परिवहन पानी, प्रकाश, बिजली, स्वास्थ्य से लेकर एयरपोर्ट तक प्रशासन और निगम अफसरों को जिम्मा सौंपा।

Share:

Next Post

डर दिखाकर बुजुर्गों के जेवर उतरवाने की शहर में हर साल होती हैं कई वारदातें

Mon Nov 21 , 2022
डॉक्टर दंपति से ठगी में भी पुलिस को भोपाल और सेंधवा की ईरानी गैंग पर शक पुलिस की सख्ती भी नहीं रोक पा रही घटनाएं इंदौर। शहर में हर साल बुजुर्गों को हत्या या लूट का डर दिखाकर बदमाश उनके जेवर उतरवा लेते हैं और चंपत हो जाते हैं। हर साल शहर में ऐसी दो-तीन […]