इंदौर न्यूज़ (Indore News)

डर दिखाकर बुजुर्गों के जेवर उतरवाने की शहर में हर साल होती हैं कई वारदातें

  • डॉक्टर दंपति से ठगी में भी पुलिस को भोपाल और सेंधवा की ईरानी गैंग पर शक
  • पुलिस की सख्ती भी नहीं रोक पा रही घटनाएं

इंदौर। शहर में हर साल बुजुर्गों को हत्या या लूट का डर दिखाकर बदमाश उनके जेवर उतरवा लेते हैं और चंपत हो जाते हैं। हर साल शहर में ऐसी दो-तीन वारदातें होती हैं। कल फिर मॉर्निंग वॉक पर निकले डॉक्टर दंपति के साथ ऐसे वारदात हुई। पुलिस को मामले में भोपाल और सेंधवा की ईरानी गैंग पर शक है। पुलिस ने उनके फुटेज क्राइम ब्रांच और भोपाल पुलिस को भेजे हैं, ताकि शिनाख्त हो सके।

कुछ सालों से शहर में मॉर्निंग वॉक या फिर मंदिर जा रहे बुजुर्गों को डर दिखाकर ठगी की घटनाएं होती आई हैं। ये लोग बुजुर्गों को ही निशाना बनाते हैं। कल राजेंद्रनगर थाना क्षेत्र में डॉक्टर गोपीलाल गोयल और उनकी पत्नी पुष्पा को दो लोगों ने रोका और कहा कि हम पुलिस वाले हैं। यहां कल एक महिला को चाकू दिखाकर जेवरात लूट लिए गए हैं। इसी दौरान एक और व्यक्ति आया। उसने भी यही बात कही और अपने जेवर उतारकर उनको दे दिए।


यह देखकर पुष्पा ने भी सोने के दो कड़े और मोबाइल उनको दिए। उन्होंने वे महिला के झोले में डालने का नाटक किया और चंपत हो गए। घर जाकर उन्होंने झोला देखा तो कड़े और मोबाइल गायब था। वे राजेंद्रनगर थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज करवाई। एडीसीपी जयवीरसिंह भदौरिया ने बताया कि इस तरीके की वारदातें भोपाल और सेंधवा का ईरानी गिरोह करता है। इसके चलते उन पर शक है। उनके बाइक पर जाते फुटेज मिले हैं। ये फुटेज भोपाल, सेंधवा के अलावा इंदौर क्राइम ब्रांच को भेजे गए हैं, ताकि उनकी शिनाख्त हो सके। वहीं शहर में नाकाबंदी करवाई गई है।

Share:

Next Post

जनरल बाजवा के दामन पर दाग, छह साल में अरबपति बना परिवार, रिपोर्ट में बड़ा दावा

Mon Nov 21 , 2022
इस्लामाबाद। अगले कुछ दिनों में रिटायर हो रहे पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के परिवार को लेकर चौंकाने वाली रिपोर्ट आई है। इससे उनके दामन पर दाग उभरा है। इसमें दावा किया गया है कि जनरल बाजवा का परिवार मात्र छह साल में अरबपति बन गया है। इस रिपोर्ट से पाकिस्तान में […]