इंदौर न्यूज़ (Indore News) भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

सिंधिया को लेकर बैठेंगे शिवराज, इंदौर-भोपाल में बढ़ेंगी हवाई सेवाएं

  • आईटी सेक्टर के साथ अधिकांश उद्योगपतियों ने की उड़ानों को बढ़ाने की मांग, एमडी ने आकासा सहित अन्य एयरलाइन कम्पनियों से शुरू की चर्चा, मुंबई में होगी बैठक

इंदौर। बीते दिनों हवाई यात्रियों की संख्या में तो इजाफा हुआ ही, वहीं उज्जैन में बने महाकाल लोक कॉरिडोर में भी यात्रियों की संख्या में वृद्धि की है। बावजूद इसके अभी भी इंदौर से अन्य प्रमुख शहरों के बीच कनेक्टीविटी नहीं है। मुंबई में अभी जाने-माने उद्योगपतियों के साथ मुख्यमंत्री ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के मद्देनजर मुलाकात की थी। वहीं आईटी कम्पनियों के प्रोफेशनरों के साथ भी हुई चर्चा में यह बात सामने आई कि उड़ानों की संख्या बढ़ाई जाना जरूरी है।

एमपीएसआईडीसी के एमडी मनीष सिंह ने बताया कि इंदौर और भोपाल में उड़ानों की संख्या बढ़ाने को लेकर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान भी गंभीर हैं और जल्द ही मुंबई में प्रमुख एयरलाइन कम्पनियों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री की बैठक आयोजित की जा रही है, जिसमें केन्द्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहेंगे। दरअसल इंदौर-भोपाल में एयर कनेक्टीविटी बढ़ाने पर लगातार मुख्यमंत्री का भी जोर रहा है।


लेकिन पहले कोविड के चलते एयरलाइन कम्पनियों को नुकसान उठाना पड़ा और अभी कई नई एयरलाइन कम्पनियां भी शुरू हो गई है। लिहाजा सूत्रों का कहना है कि क्रू स्टॉफ व अन्य तकनीकी परेशानी आ रही है। अभी आकासा एयरलाइन की महिला अधिकारी से भी एमडी ने चर्चा की और इंडिगो, जेट, विस्तारा सहित अन्य एयरलाइन कम्पनियों के सीईओ और अन्य दिग्गज अधिकारियों से चर्चा की जा रही है। मुख्यमंत्री यह भी प्रयास कर रहे हैं कि इंदौर से अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों की संख्या भी बढ़े, क्योंकि आईटी प्रोफेशनरों और उद्योगपतियों ने यह भी मांग की है कि विदेश यात्राओं के लिए भी इंदौर से बेहतर कनेक्टीविटी नहीं मिल पाती है। अभी सिर्फ इंदौर से दुबई की ही अंतर्राष्ट्रीय उड़ान संचालित हो रही है और वह भी हफ्ते में एक बार ही है। जबकि पहले यह उड़ान तीन बार संचालित होती थी।

Share:

Next Post

मंडल की कार्यकारिणी बनाने में भी सिर फुटव्वल, हर नेता अपने समर्थक के लिए अड़ा

Mon Nov 14 , 2022
जल्दी घोषित करना है कार्यकारिणी, लेकिन नामों को लेकर नहीं बैठ पा रहा समन्वय इन्दौर। भाजपा के सभी मोर्चा और प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी गठित होना है और इन्हें मंडल स्तर पर ले जाकर वार्ड स्तर पर काम भी करवाना है, लेकिन कई मोर्चा-प्रकोष्ठ अभी तक अपनी कार्यकारिणी ही घोषित नहीं करवा पा रहे हैं। कारण, […]