इंदौर न्यूज़ (Indore News)

शिवराज का हारी हुई सीटों पर फोकस, इस विधानसभा में की जनसभा, लाड़ली बहनों से किया संवाद

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (Chief Minister Shivraj Singh) ने विधानसभा में मिली भारी जीत के बाद अब उन सीटों पर अपना फोकस कर रहे हैं, जहां पर भाजपा जीत हासिल नहीं कर पाई। इसके लिए वे शनिवार को भोपाल की उत्तर विधानसभा में पहुंचे और जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने यहां लाड़ली बहनों से संवाद कर उनका आभार जताया। भाजपा ने यहां पर आलोक शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया था। लेकिन कांग्रेस के आतिफ अकील से उन्हें हार मिली। बावजूद इसके सीएम ने यहां पर पहुंचकर जनता को यह विश्वास दिलाया की हार के बाद भी विधानसभा में विकास रुकेगा नहीं। इसके पहले सीएम छिंदवाड़ा, श्योपुर और राघौगढ़ में भी दौरा कर जनता का आभार जता चुके हैं।

सीएम शिवराज ने कहा कि यह अभियान भारतीय जनता पार्टी का प्रारंभ है। आज उत्तर भोपाल में जनता का आभार व्यक्त करने आया हूं। आलोक जी का भाई बहनों ने बहुत साथ दिया। विकास और जन कल्याण में यहां भी लगे रहेंगे। हमारा एक संकल्प है कि सभी 29 लोकसभा की सीटें मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी जीते। मोदी जी के गले में 29 कमल के फूल की माला पहनाना है। लोकसभा की 29 सीट भारतीय जनता पार्टी जीते, इसके लिए अभियान प्रारंभ हुआ।


राज्यसभा सांसद धीरज साहू के यहां 210 करोड़ मिलने के मामले में सीएम ने कहा कि भाजपा पर कमिशन के आरोप लगाते थे, वह स्वयं महा भ्रष्ट हैं। वह अपने आप सिद्ध हो गया है, भ्रष्टाचार और कांग्रेस एक दूसरे के पर्याय हैं। वहीं, भाजपा को वोट देने पर समीना की पिटाई पर उन्होंने कहा कि हमारी बहन है समीना और उनके साथ पार्टी में वोट देने को लेकर मारपीट हुई थी। मैंने उनको बुलाया था, उनकी सुरक्षा और सम्मान की पूरी चिंता की है।

उत्तर विधानसभा में सीएम ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि लाड़ली बहना अपना परिवार है। आपको धन्यवाद देने आया हूं, वोट कम नहीं दिए आपने लेकिन बाकी कसर लोकसभा में निकाल लेंगे। एमपी में कभी इतने वोट नहीं मिले बीजेपी को आपने झोली भर दी। लोग कहते थे कांटे का मुकाबला है। सारे कांटे बहनों ने निकाल दिए। कांग्रेस कह रही थी मशीन गड़बड़ थी, ईवीएम में हार गए। अगर ऐसा है तो फिर उत्तर भोपाल में कैसे जीत गई कांग्रेस। 15 महीने में कांग्रेस ने कुछ नहीं किया। सीएम ने कहा कि कल 10 तारीख है। कल लाड़ली बहना के पैसे डालेंगे। बहनों को आगे लखपति बनायेंगे। आलोक आपके बीच रहकर एक एमएलए की तरह सेवा करेंगे।

Share:

Next Post

MP में अब तक 4 बार बन चुके है डिप्टी सीएम, फिर प्रदेश को मिल सकता है उपमुख्यमंत्री

Sat Dec 9 , 2023
भोपाल। मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार (Chief Ministerial candidate) के नाम की घोषणा में हो रहे विलंब से लग रहा है कि मुख्यमंत्री के नाम पर सहमति नहीं हो पा रही है। जो भी नाम होगा वह पर्यवेक्षक (supervisor) बताएंगे और उस पर सहमति होना तय है। कई दावेदार को देखते हुए कयास लग रहे हैं […]