img-fluid

राजबाड़ा के दुकानदार पुलिसकर्मियों से पूछते रहे आज भी दुकानें बंद रखना है क्या

May 19, 2025

इन्दौर। राजबाड़ा क्षेत्र में आज सुबह से पुलिस, प्रशासन, निगम के नेताओं की आवाजाही और कई बड़े नेताओं के आने-जाने के चलते क्षेत्र की कई दुकानें पूरी तरह बंद थीं। वहां पहुंचे दुकानदार दुकानों के बाहर खड़े थे और पुलिसकर्मियों से पूछ रहे थे कि आज भी दुकानें बंद रखना है क्या। कई दुाकनदार असमंजस मेें थे, क्योंकि तैयारियों के चलते बड़ी संख्या में वहां सरकारी वाहनों का काफिला बार-बार पहुंच रहा था। दूसरी ओर नगर निगम की टीमें आसपास के सभी प्रमुख मार्गो ंपर चौकसी करते हुए मुनादी कर रही थी कि सडक़ और फुटपाथ घेरने वालों का सामान जब्त कर लिया जाएगा, इसलिए वे वहां दुकानें ना लगाएं।

सड़क़ से धूल-मिट्टी हटाने के लिए आधा दर्जन मशीनें क्षेत्र में दौड़ाईं
राजबाड़ा और उसके आसपास के हिस्सों को चकाचक करने के लिए नगर निगम वर्कशाप विभाग से धूल और सफाई करने वाली 6 मशीनें पूरे राजबाड़ा क्षेत्र में काम पर लगाई गईं। हालांकि कई जगह इस क्षेत्र में निगम ने रातोरात डामरीकरण कर दिया था, लेकिन जो पुरानी सडक़ें थीं, वहां यह सफाई अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा था और कई बड़े अधिकारी खुद मानिटरिंग करने के लिए सडक़ों पर उतरे थे।


आईडीए के सीईओ अहिरवार व्यवस्थाएं देखने पैदल घूमते रहे
आज सुबह राजबाड़ा और उसके आसपास के हिस्सों में तमाम व्यवस्थाओं को लेकर पूरा प्रशासन, नगर निगम, आईडीए सहित कई विभागों के आला अधिकारी मोर्चा संभाले हुए थे। प्राधिकरण के अफसरों के साथ आईडीए के सीईओ रामप्रकाश अहिरवार राजबाड़ा, शिवविलास पैलेस, गोपाल मंदिर सहित कई क्षेत्रों का पैदल निरीक्षण कर तैयारियों की जानकारी ले रहे थे।

शिवविलास पैलेस क्षेत्र में दुकानों के सामने सरकारी वाहनों की कतार
कई विभागों के आला अधिकारी राजबाड़ा क्षेत्र में सुबह से ही सक्रिय थे, जिसके चलते उनके वाहन राजबाड़ा के शिवविलास पैलेस क्षेत्र में दुकानों के बाहर पार्क किए गए थे। करीब 40 से 50 वाहनों की कतारें आसपास की गलियों और दुकानों के बाहर थीं। राजबाडा क्षेत्र कई जगह आला अधिकारियों की ही गाडियां पार्क करने की जगह नहीं मिल रही थीं तो यशवंत रोड, आड़ा बाजार, फ्रूट मार्केट, निहालपुरा, पीपली बाजार तक वाहन खड़े किए।

Share:

  • दूल्हे की लचकती चाल पर हंसे लोग, भड़की दुल्हन; बिना शादी के लौटाई बारात

    Mon May 19 , 2025
    संभल: उत्तर प्रदेश के संभल में एक दुल्हन ने बारात वापस लौटा दी. क्योंकि दूल्हा अपनी शादी में भी शराब पीकर बारात लेकर आया था. ऐसे में दूल्हे को नशे में देखकर लड़की पक्ष के लोग भड़क गए. दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. दुल्हन ने कहा कि जो शख्स अपनी शादी तक के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved