img-fluid

कपिल शर्मा के शो में फिर लौटे सिद्धू, अर्चना को लगा झटका

June 10, 2025

मुंबई। कॉमेडियन एक्टर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) एक बार फिर से अपने हंसी के ठहाकों से दर्शकों को लोटपोट करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। कपिल का कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो'(The Great Indian Kapil Show) का सीजन 3 नेटफ्लिक्स पर वापस आ रहा है। एक के बाद एक कपिल के शो के प्रोमो सामने आ रहे हैं और कपिल अपने फैंस को नए सरप्राइजेज देते दिख रहे हैं। इसी बीच अब कपिल ने जो फैंस को जो सरप्राइज दिया, उसे देखकर शो की जज अर्चना पूरन सिंह को ऐसा झटका लगा कि वो हक्की-बक्की रह गईं।

नवजोत सिंह सिद्धू की हुई वापसी

नेटफ्लिक्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के सीजन 3 का एक प्रोमो शेयर किया है। इस प्रोमो में शो पर एक ऐसा शख्स आ गया, जिसे देखकर फैंस एक तरफ जहां खुश हुए वहीं अर्चना पूरन सिंह दंग रह गईं। दरअसल, सालों तक कपिल शर्मा के शो पर अपनी हंसी के ठहाकों से महफिल जमाने वाले नवजोत सिंह सिद्धू वापस आ गए हैं।


सिद्धू को देख अर्चना को लगा झटका
इस प्रोमो में कपिल, अर्चना की आंख पर पट्टी बांध कर उन्हें सेट पर ले जाते हैं। इस पर अर्चना कहती हैं कि कपिल किधर ले जा रहे हो। कपिल कहते हैं अर्चना जी दो सीजन बैक टू बैक हिट दिए हैं, चैनल आपको सरप्राइज दे रहा है। अर्चना को लगता है कि उन्हें घर या गाड़ी गिफ्ट में मिलने वाली है, लेकिन अब कपिल उनकी आंख से पट्टी हटाते हैं तो उनके सामने नवजोत सिंह सिद्धू होते हैं।

एंटरटेनमेंट का मिलेगा डबल डोज
ये देखते ही अर्चना, कपिल से पूछती हैं कि ये सच में हैं या मैच चल रहा है। कपिल कहते हैं ये सच हैं। इसके बाद हमेशा की तरह नवजोत अपनी शायरी बोलना शुरू कर देते हैं। इसके बाद कपिल कहते हैं कि अब वक्त आ गया कि आप पट्टी अपने मुंह पर बांध लो क्योंकि ये तो आपको बोलने नहीं देंगे। इसके बाद तीनों एक ही फ्रेम में नजर आते हैं। कपिल कहते हैं, ‘दोस्तों अब से हर शनिवार- रविवार बढ़ेगा हमारा परिवार, क्योंकि हम लेकर आ रहे हैं सीजन 3 और साथ में सिद्धू पा जी फ्री।’ इस पर सिद्धू कहते हैं, ‘फ्री के डॉक्टर से कौन इलाज कराता है। पेमेंट फिट है शो हिट है।’

इस दिन से होगा प्रीमियर
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के सीजन 3 का प्रीमियर 21 जून से नेटफ्लिक्स पर होने जा रहा है। कपिल के अलावा शो में अर्चना पूरन सिंह, सिद्धू, कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक और शो की जान सुनील ग्रोवर नजर आएंगे।

Share:

  • भारतीय वायुसेना की और बढ़ेगी ताकत, 30 हजार करोड़ का यह हथियार खरीदने की है तैयारी

    Tue Jun 10 , 2025
    नई दिल्‍ली । पाकिस्तान(Pakistan) से तनाव के बीच भारतीय वायुसेना(Indian Air Force) की ताकत(Strength) एक बार और बढ़ाने की तैयारी है। संभावनाएं जताई जा रही हैं कि रक्षा मंत्रालय की तरफ से स्वदेशी (क्विक रिएक्शन सर्फेस टू एयर मिसाइल) क्यूआर-एसएएम सिस्टम खरीदने के प्रस्ताव पर विचार किया जा सकता है। हालांकि, यह प्रक्रिया कब तक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved