भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

सिलावट और राजपूत आज देंगे मंत्री पद से इस्तीफा

  • बिना विधायक के मंत्री बने छह माह पूरे

भोपाल। शिवराज सरकार में शामिल कैबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट और गोविंदसिंह राजपूत आज मंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं। क्योंकि दोनों बिना विधायक के मंत्री के रूप में छह महीने का कार्यकाल पूरा कर लिया है। चुनाव आयोग ने इस मामले में संज्ञान लिया है। जिस पर शाम तक फैसला हो सकता है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 23 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। इसके एक महीने बाद 21 अप्रैल को तुलसीराम सिलावट एवं गोविंद सिंह राजपूत समेत पांच नेताओं ने कैबिनेट मंत्री की शपथ ली थी। इनमें से सिलावट और राजपूत बिना विधायक के मंत्री बने थे। नियमानुसार मंत्री बनने के बाद दोनों को 6 माह के भीतर विधायक बनना था। उनकी 6 माह की अवधि 20 अक्टूबर को समाप्त हो रही है। ऐसे में दोनोंं मंत्री या तो स्वयं इस्तीफा दे सकते हैं या फिर स्वत: उनका कैबिनेट मंत्री का दर्जा समाप्त हो जाएगा। उधर चुनाव आयोग ने भी इस मामले में संज्ञान लिया है।

उपचुनाव लड़ रहे दोनों नेता
तुलसीराम सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत उपचुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव जीतने के बाद ये फिर मंत्री पद की शपथ लेंगे। चुनाव हारने वाले फिर से मंत्री नहीं बनेंगे। यहां बता दें कि तुलसीराम सिलावट के चुनाव क्षेत्र सांवेर और राजपूत के चुनाव क्षेत्र सुरखी में कांग्रेस एवं भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला है।

Share:

Next Post

हनीट्रैप: कोर्ट को गुमराह कर रही है एसआईटी

Tue Oct 20 , 2020
असत्य एवं भ्रामक जानकारी देने पर एसआईटी चीफ समेत अन्य अफसरों को नोटिस जारी भोपाल। प्रदेश में बहुचर्चित हनीट्रैप कांड की सुनवाई कर रही विशेष कोर्ट ने एसआईटी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा है कि एसआईटी असत्य एवं भ्रामक जानकारी दे रही है। बार-बार पत्र लिखने के बावजूद एसआइटी हनी ट्रैप मामले में […]