व्‍यापार

Gold-Silver Price Today: चांदी 71 हजार रुपये के पार, जानिए कितना सस्ता हुआ सोना?

नई दिल्ली: भारतीय सर्राफा बाजार में मंगलवार 11 जुलाई की सुबह सोने की कीमतों में गिरावट के दर्ज की गई है. वहीं, चांदी में कीमत में मामूली तेजी देखी गई है. कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन भी 10 ग्राम सोने की कीमत 58 हजार के करीब है. उधर किलो चांदी का भाव 70 हजार रुपये क पार पहुंच गया है. मंगलवार को राष्ट्रीय स्तर पर 24 कैरेट वाला 10 ग्राम सोना 58661 रुपये पर खुला. जबकि 999 प्यूरिटी वाली 1 किलो चांदी की कीमत 71464 रुपये पर खुली.

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, सोमवार को चांदी 71365 रुपये किलो पर बंद हुई थी. वहीं, पिछले कारोबारी दिन 24 कैरेट का शुद्ध सोना 58689 रुपये 10 ग्राम पर बंद हुआ था. जो मंगलवार सुबह 58661 रुपये पर आ गया. बता दें आप सोने और चांदी के दाम घर बैठे भी पता कर सकते हैं. वहीं, सावन में अगर आप सोना या चांदी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो अभी आपके लिए सही मौका है.


MCX पर मंगलवार सुबह सोना 75 रुपये की गिरावट के साथ 58661 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. इसी दौरान 58606 रुपये के लो पर भी पहुंचा और सुबह करीब 9.38 बजे तक 58614 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. ग्लोबल लेवल पर भी सोने के दाम में गिरावट देखने को मिल रही है. पिछले कारोबारी दिन सोने का बाजार 58689 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर बंद हुआ था. बता दें, पिछले काफी दिनों से सोने और चांदी के रेट्स में गिरावट दर्ज की जा रही है.

मंगलवार को MCX पर चांदी का बाजार 10 रुपये की तेजी के साथ 71464 रुपये किलो के भाव पर खुला. कारोबारी सत्र के दौरान 71355 रुपये किलो के लो पर भी पहुंचा. फिलहाल सुबह 9.38 बजे तक चांदी 71375 रुपये किलो पर तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. चांदी के बढ़ते दाम से चांदी निवेशकों के मालामाल होने की संभावना है. बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक, आने वाले दिनों में चांदी के रेट और बढ़ेंगे. इससे चांदी निवेशकों की चांदी हो सकती है.

Share:

Next Post

बदल गई टीम इंडिया की टेस्ट जर्सी, फैंस हो गए नाराज, जानिए क्या है वजह?

Tue Jul 11 , 2023
नई दिल्ली: टीम इंडिया अपने अगले मिशन को कामयाब करने के लिए जमकर तैयारी कर रही है. रोहित एंड कंपनी वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है जिसका आगाज बुधवार से डोमिनिका में होगा. हालांकि इस सीरीज की शुरुआत से पहले ही टीम इंडिया अपनी जर्सी की वजह से सुर्खियों में […]