भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

बेकाम निरीक्षक, उपनिरीक्षकों की चांदी

फराज शेख
भोपाल। राजधानी के दस थाने टीआई विहीन हैं। जबकि पांच योग्य टीआई लाईन में पदस्थ हैं। जो थानों में पोस्टिंग के लिए लगातार आला अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं। बावजूद इसके इनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। कारण टीआई से अधिक एसआई स्तर के अधिकारियों पर सीनियर आफिसर्स का अधिक भरोसा होना बताया जा रहा है। वहीं कई थानों में पोस्टिंग अधिकारियों के आपसी खींचतान की वजह से रुकी है। पुख्ता सूत्रों की माने तो जल्द शहर से चार अन्य थाना प्रभारियों की बिदाई हो
सकती है।

जानकारी के अनुसार श्यामला हिल्स थाने में तरुण भाटी प्रभारी हैं। जबकि उक्त थाना क्षेत्र में मुख्यमंत्री निवास है। आए दिन वीआईपी मुवमेंट होने के कारण विभिन्न समस्याओं से दो-चार होना पड़ता है। ईटखेड़ी में एसआई कर्ण सिंह,गुनगा में एसआई रमन सिंह पदस्थ हैं। सूखीसेवनिया में एसआई विजय बहादुर सिंह सेंगर,खजूरी में एलडी मिश्रा,कमला नगर में एसआई विजय सिसोदिया,नजीराबाद में एसआई बीपी सिंह,गांधी नगर में एसआई नीलेश अवस्थी और परवलिया में एसआई ग्रीश त्रिपाठी बतौर प्रभारी कमान संभाल रहे हैं। इन तमाम थानों में गांधी नगर,सूखी सेवनिया, खजूरी, ईटखेड़ी,गुनगा,कमला नगर मलाईदार और बड़े थाने माने जाते हैं। जहां आम तौर पर टीआई ही पदस्थ रहे हैं। वहीं सूत्रों की माने तो गौतम नगर थाने से महेंद्र मिश्रा,ऐशबाग से अजय नायर दोनों टीआई जल्द रुखसत होने वाले हैं। हालांकि दोनों पर कोई आरोप नहीं हैं, दोनों का सयम जिले में करीब-करीब पूरा हो चुका है। वहीं बिलखिरिया टीआई लोकेन्द्र सिंह ठाकुर जिले से बाहर इंदौर ट्रांसफर कराने की जुगत में हैं। सूत्रों का दावा है कि इसके लिए इन्होंने आवेदन भी दे दिया है। सूत्रों का यहां तक दावा है कि गोविंदपुरा टीआई अशोक सिंह परिहार भी जिले से बाहर जाने के लिए आवेदन दे चुके हैं। जल्द यह भी जिले से बाहर जा सकते हैं।

गंभीर विवादों में घिर चुके हैं यह प्रभारी
एसआई तरुण भाटी के गांधी नगर थाने के प्रभारी रहते एयपोर्ट में एक सिरफिरा पीछे की बाउंड्री को फांदकर रनवे तक घुस गया था। जहां उसने एक हैलीकॉप्टर में तोडफ़ोड़ कर दी थी। जिसके बाद में भाटी को एयपोर्ट की बहारी सरक्षा में लापरवाही बरतने के आरोप में लाईन अटैच कर दिय गया था। एसआई रमन सिंह को डेढ़ माह पहले जुआरियों को संरक्षण देने के आरोप में बैरसिया थाने से हटाया गया था। इस मामले की जांच भी चल रही है। चंद समय बाद इन्हे थाना प्रभारी बना दिया गया। एसआई नीलेश अवस्थी को गुनगा थाने का प्रभारी रहते फोन पर एक मंत्री से बदसलूकी के आरोप में लाईन अटैच कर दिया गया था। महीनों लाइन में रहने के बाद इन्हें गांधी नगर जैसे बड़े थाने में पदस्थ किया गया। हालांकि नीलेश अवस्थी ने कॉल पर बदसलूकी अंजाने में की थी। मंत्री ने उनके मोबाइल पर सीधा कॉल किया था। एसआई विजय बहादुर सैंगर को चार माह पूर्व में लॉक डाउन के दौरान गांधी नगर में खुलेआम दारू की बिक्री और एक शराब दुकान से चोरी के बाद लाइन अटैच किया गया था। चंद समय बाद उन्हें सूखी सेवनिया थाने में पदस्थ कर दिया गया था।

यह टीआई लाईन में हैं मौजूद

  • टीआई संध्या मिश्रा
  • टीआई आशिष भट्टाचार्य
  • टीआई वीर सिंह
  • टीआई रमजु उईके
  • टीआई शैलेंद्र शर्मा
Share:

Next Post

नागदाः ग्रेसिम कर्मचारी की हत्या, आरोपित गिरफ्तार

Wed Aug 12 , 2020
उज्जैन/नागदा। जिले के नागदा थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार को बिड़ला घराने के ग्रेसिम इंडस्ट्री में काम करने वाले एक कर्मचारी की हत्या हो गई। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। नागदा पुलिस के अनुसार, ग्रेसिम कर्मचारी जयराम पुत्र रामदयाल कोरी की आजाद पूरा में मंगलवार को […]