इंदौर न्यूज़ (Indore News)

राजस्थान के चूरू में बनेगा रणजीत हनुमान मंदिर का चांदी का गर्भगृह

  • 3 अप्रैल को मंदिर समिति एग्रीमेंट कराकर देगी चांदी

इंदौर। खजराना गणेश भगवान (Khajrana Ganesh God) का चांदी का सिंहासन जिस तरह राजस्थान के जयपुर (Jaipur of Rajasthan) के कारीगरों द्वारा वहीं पर बनाया जा रहा है, ठीक उसी तरह रणजीत हनुमान मंदिर का चांदी का गर्भगृह भी राजस्थान के चूरू जिले के कारीगरों द्वारा बनाया जाएगा। 3 अप्रैल को गर्भगृह बनाने की शुरुआत की जाएगी।

रणजीत हनुमान मंदिर में उस दिन सांसद शंकर लालवानी एवं कलेक्टर मनीषसिंह सहित अन्य की मौजूदगी में चूरू से आए प्रमुख कारीगर माणिकचंद जांगिड़ से एग्रीमेंट कर 40 किलो चांदी दे दी जाएगी। इन्होंने ही महाकाल मंदिर का गर्भगृह और द्वार बनाया है। मंदिर के पुजारी दीपेश व्यास के मुताबिक लगभग डेढ़ वर्ष में चांदी का गर्भगृह तैयार होकर इंदौर आएगा। इसके प्रथम पाट में राजबाड़ा व गोपाल मंदिर से निकली 200 साल पुरानी सागवान की लकड़ी लगाई जाएगी। फिर उस पर चांदी की परत बिछाकर खूबसूरत नक्काशी की जाएगी।

300 किलो चांदी लगेगी…दानदाताओं से अपील
पूरा गर्भगृह बनाने में लगभग 300 किलो चांदी लगेगी। वर्तमान में मंदिर समिति के पास पुरानी 40 किलो चांदी पड़ी है। दानदाताओं से अपील की गई है कि ज्यादा से ज्यादा चांदी दान करें, ताकि गर्भगृह बनाया जा सके।


राम जन्मोत्सव से लेकर राज्याभिषेक तक की दिखेगी झलक
चांदी का गर्भगृह बनाने के लिए मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा जो डिजाइन तैयार की गई है, उसके अनुसार गर्भगृह के अंदर भगवान राम के जन्म से लेकर उनके राज्याभिषेक के प्रसंग उकेरे जाएंगे। गर्भगृह के अंदर और बाहर दोनों तरफ यह प्रसंग देखने को मिलेंगे। अंदर गूंबज पर श्रीराम यंत्र या हनुमान यंत्र लगाने की भी प्लानिंग की गई है।

खजराना मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ी
खजराना गणेश मंदिर में बुधवार को श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ गई। दोपहर में तो गिने-चुने ही श्रद्धालु आए, लेकिन शाम ढलते ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच गए। रात 11 बजे तक लगभग 8 हजार श्रद्धालु गणेश मंदिर पहुंचे और विधि-विधान से भगवान गजानन की पूजा-अर्चना की। गर्मी को लेकर कई दिनों से खजराना मंदिर में कम ही श्रद्धालु आ रहे थे, लेकिन कल बुधवार होने के कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।

टू व्हीलर नई गाडिय़ों की खूब हुई पूजा
खजराना गणेश मंदिर में कल नई टू व्हीलर गाडिय़ों की खूब पूजा हुई। मंदिर में शाम 5 बजे से ही नई गाडिय़ों की पूजा कराने के लिए बड़ी संख्या में लोग आए और पूजा करवाई।

Share:

Next Post

नया जिला अस्पताल बनाने वाले ठेकेदार ने काम करने से मना किया

Thu Mar 31 , 2022
लोहा, सरिया, सीमेंट और बजरी महंगी होने के कारण 11 करोड़ 98 लाख में तीन मंजिला बनाना है इंदौर। जिला अस्पताल की नई तीन मंजिला इमारत बनाने का काम एक बार फिर अटकता नजर आ रहा है । लोहा, सरिया, सीमेंट, बजरी व रेत के लगातार बढ़ते भाव से परेशान होकर ठेकेदार ने हाउसिंग बोर्ड […]