टेक्‍नोलॉजी

E-Scooter की बैटरी में सिम कार्ड, फोन से करें कनेक्ट, मिलेगी बैटरी की जानकारी

नई दिल्ली: इन दिनों वाहन निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहनों पर ज्यादा फोकस कर रही हैं. पिछले एक-दो सालों में कई इलेक्ट्रिक कार, इलेक्ट्रिक स्कूटर और इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च हुई हैं. इनमें से कुछ इलेक्ट्रिक व्हीकल बहुत एडवांस फीचर्स के साथ आते हैं. बाउंस कंपनी (Bounce company) ने पिछले साल एक ऐसा ही इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है, जो बैटरी में सिम कार्ड फिट करने के फीचर्स के साथ आता है. इस स्कूटर का नाम Bounce Infinity E1 है.

डिलीवरी के बाद से ही लोग बाउंट इन्फिनिटी इलेक्ट्रिक स्कूटर की तुलना ओला स्कूटर (Ola Scooter) से कर रहे हैं. इस स्कूटर की खास बात यह है कि इसे ग्राहक बिना बैटरी के भी खरीद सकते हैं और बाहर से बैटरी इंस्टॉल करा सकते हैं. इसकी बैटरी को आसानी से हटाया जा सकता है और लगाया जा सकता है. हालांकि, कंपनी की तरफ से आने वाली बैटरी बहुत पावरफुल है. सिम कार्ड की वजह से लोग बैटरी के बारे में काफी बातें कर रहे हैं.

कैसे काम करता है सिम कार्ड फीचर?
इस स्कूटर का सबसे बड़ा फीचर सिम कार्ड (SIM card) फीचर है. असल में इसकी बैटरी में एक सिम कार्ड दिया जाता है, जिसे आप अपने स्मार्टफोन (smart phone) से सीधे कनेक्ट कर सकते हैं. बैटरी को स्मार्ट फोन से कनेक्ट कर कहीं भी ले जाने पर जीपीएस से ट्रैक किया जा सकता है. इसके अलावा बैटरी की क्षमता समेत कई और जानकारियां सिम कार्ड के जरिए मिल जाती हैं. बैटरी की आईपी रेटिंग 68 होने के कारण यह पानी में जाने पर भी कोई नुकसान नहीं पहुंचाती है. इसके अलावा 45000 किलोमीटर या 3 साल से पहले खराब होने पर इसे बदला जा सकता है.


रेंज और अन्य फीचर्स
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज 80 किलोमीटर है. इसे पावर मोड में 60 किमी तक चलाया जा सकता है. इसके अलावा इसमें एंटी थेफ्ट, लाइव लोकेशन ट्रैकिंग, जियोफेंसिंग, टो अलर्ट क्रूज कंट्रोल जैसे कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं. स्कूटर पर 200 किलो तक वजन लेकर जा सकते हैं. इसमें 12 इंच के ट्यूबलेस टायर, टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और डिस्क ब्रेक मिलते हैं. इसकी मोटर के लिए 3 साल की वारंटी मिलती है. अगर मोटर 40,000 किमी से कम चलने पर खराब हो जाती है तो इसे बदलवा सकते हैं.

कीमत और चार्जिंग टाइम
बाउंस इनफिनिटी ई1 की कीमत 70 हजार रुपये से कम है. बैटरी के साथ इसकी कीमत 88,100 रुपये है. इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि इसे चार्ज करने के लिए स्कूटर को चार्जिंग प्वाइंट के पास ले जाने की जरूरत नहीं है. स्वाइपेबल बैटरी के कारण इसे कहीं भी ले जाया जा सकता है और चार्ज किया जा सकता है. यह बैटरी 4 से 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है. इसके अलावा फुल चार्ज होने में यह सिर्फ दो यूनिट बिजली की खपत करता है.

Share:

Next Post

चंदा और दीपक कोचर को जमानत दी बॉम्बे हाईकोर्ट ने

Mon Jan 9 , 2023
मुंबई । बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay High Court) ने सोमवार को आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व प्रमुख (Former Head of ICICI Bank) चंदा कोचर (Chanda Kochhar) और उनके व्यवसायी पति (Her Businessman Husband) दीपक कोचर (Deepak Kochhar) को जमानत दे दी (Grants Bail) । दोनों को वीडियोकॉन लोन फ्रॉड केस में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने […]