जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

मौत के मुहाने में था सिंधी कैंप

  • घरेलू गैस से हो रही थी रिफलिंग, हनुमानताल पुलिस ने किए 34 गैस सिलेण्डर जप्त

जबलपुर। हनुमानताल का सिंधी कैंप क्षेत्र मौत के मुहाने में खड़ा था, दरअसल यहां एक आरोपी गैस सिलेण्डर से ऑटो में रिफलिंग कर रहा था, जो कि कभी मानव जीवन के लिये खतरा हो सकता था, अचरज की बात तो ये है कि आरोपी ने अपने घर को अवैध गैस गोदाम बना रखा था। पुलिस को मौके से 34 घरेलू गैस सिलेण्डर मिले है, यदि रिफलिंग के दौरान छोटी सी चूक हो जाती तो पूरा कि पूरा क्षेत्र दहल उठता। पुलिस ने मौके से सिलेण्डर व इलेक्ट्रानिक तराजू सहित अन्य सामग्री जप्त करते हुए एक आरोपी को दबोचा है, वहीं फरार मुख्य आरोपी की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रहीं है। हनुमानताल टीआई उमेश गोल्हानी ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की सिंधी कैंप निवासी उमेश सोनकर अपने घर के पास एक लड़के के साथ ऑटो में घरेलू गैस सिलेंडर से गैस भरते हुए अवैध लाभ अर्जित कर रहा है।



सूचना पर सिंधी कैंप मे उमेश सोनकर के घर पर योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी करते हुए दबिश दी गई। जहां पुलिस को देख कर उमेश सोनकर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया। मौके पर हर्ष पटेल पिता जम्मन पटेल 18 वर्ष निवासी छुई मोहल्ला बेलबाग को पकड़ा गया। हर्ष पटेल की निशानदेही पर एचपी कंपनी के 15 नग भरे हुए गैस सिलेंडर एवं 19 नग खाली सिलेंडर कुल 34 नग सिलेंडर, एक इलेक्ट्रानिक तराजू, एक रिफलिंग टिल्लू पंप जप्त किया गया। पकड़े गए आरोपी हर्ष पटेल से पूछताछ की गई, जिसने बताया कि वह उमेश सोनकर के लिए दिहाड़ी मजदूरी पर काम करता है एवं उमेश सोनकर की दुकान पर गैस की रिफिलिंग कर रहा था। हर्ष पटेल के कब्जे से घरेलू गैस सिलेंडर, इलेक्ट्रॉनिक तराजू, टुल्लू पंप एवं रिफिलिंग के नगद 380 रूपये जप्त करते हुए आरोपियों द्वारा मानव जीवन को संकटापन्न कर असुरक्षित तरीके से अवैध लाभ हेुत गैस भरना पाए जाने पर हर्ष पटेल एवं उमेश सोनकर के विरूद्ध धारा 285 भादवि एवं 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर हर्ष पटेल 18 वर्ष निवासी छुई मोहल्ला थाना हनुमानताल को अभिरक्षा में लेते हुये फरार उमेश सोनकर निवासी सिंधी कैंप की सरगर्मी से तलाश जारी है। उक्त कार्रवाई में हनुमानताल टीआई उमेश गोल्हानी, उप निरी चंद्रभान सिंह, रामकिशोर राजभर, प्रधान आरक्षक सुदेश सिंह, अजय डबराल, महेंद्र शुक्ला, आरक्षक गौरव, बृजेश, रामजी की सराहनीय भूमिका रही।

Share:

Next Post

बीच सड़क पर बैठा अजगर दोनों ओर लगी वाहनों की कतार

Sun Nov 7 , 2021
सर्पं विशेषज्ञों ने किया रेस्क्यू बरगी के जंगल में छोड़ा जबलपुर। तिलवारा रोड पर निकले एक 10 फीट लंबे अजगर ने बीती रात जाम लगा दिया। रात में हुई इस घटना से दोनों ओर से ट्रेफिक बंद हो गया। वन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई और सर्प विशेषज्ञों को बुलाया गया। रेस्क्यू […]