जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

बीच सड़क पर बैठा अजगर दोनों ओर लगी वाहनों की कतार

  • सर्पं विशेषज्ञों ने किया रेस्क्यू बरगी के जंगल में छोड़ा

जबलपुर। तिलवारा रोड पर निकले एक 10 फीट लंबे अजगर ने बीती रात जाम लगा दिया। रात में हुई इस घटना से दोनों ओर से ट्रेफिक बंद हो गया। वन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई और सर्प विशेषज्ञों को बुलाया गया। रेस्क्यू करने के बाद तीन लोगों ने मिलकर अजगर को पकड़ा और बरगी के जंगलों में छोड़ा। बताया जाता है रात करीब 7.45 बजे तिलावारा स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन के पास मुख्य मार्ग में अजगर सडक़ पर आ गया। अजगर वाहनों की रोशनी के कारण डर गया था।



बेहद धीमे-धीमें रेंग रहा था। सडक़ के बीचों बीच अजगर को देखकर दोनों और से गुजरने वाले वाहन चालक डर के कारण रुक गए और आगे नहीं बढ़े जिससे भारी वाहनों का भी जाम लग गया। वन विभाग की और से गुलाब सिंह पहुंचे और सर्प मित्र को सूचित कर बुलाया गया। सर्प विशेषज्ञ रत्नेश आख्या, हर्ष गुप्ता, सनी चौधरी ने रेस्क्यू कर अजगर को पकड़ा। इसके बाद यातायाता सुचारू हुआ। जिसके बाद पकड़े गये अजगर को बरगी के जंगल में छोड़ा गया।

Share:

Next Post

रात्रि ड्यूटी में गश्त करता रहा पुलिस कर्मी, चोरों ने घर में बोला धावा

Sun Nov 7 , 2021
गोहलपुर नर्मदा नगर में वारदात, कीमती जेवर पार, किरायेदार को भी नहीं बख्शा जबलपुर। दीवाली पर्व के दूसरे दिन ड्यूटी पर तैनात एक प्रधान आरक्षक जुआड़ी व चोर उच्चकों की तलाश में जुटा रहा तो वहीं अज्ञात चोरों ने उसके गोहलपुर नर्मदा नगर स्थित सूने घर पर धावा बोलकर सोने-चांदी के कीमती जेवर पार कर […]