खेल

कोहली-डु प्लेसिस के बाद चला सिराज का जादू, RCB ने पंजाब को 24 रन से हराया

मोहाली (Mohali)। फॉफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) (84) और विराट कोहली (Virat Kohli) (59) की अर्धशतकीय पारियों के बाद मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) (Royal Challengers Bangalore – RCB) ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) (Indian Premier League (IPL)) 2023 के 27वें मैच में 24 रन से हरा दिया। सिराज ने 4 विकेट झटके। मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 174 रन बनाए। जवाब में पंजाब की टीम 18.2 ओवर में 150 रनों पर सिमट गई।

175 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की शुरुआत खराब रही और केवल 27 रनों के स्कोर पर अथर्व टेड (04), मैथ्यू शॉर्ट (08) और लियाम लिविंग्स्टोन (02) पवेलियन लौट गए। इसके बाद हरप्रीत सिंह भाटिया ने कुछ अच्छे शॉट खेले, लेकिन अपनी पारी को ज्यादा दूर तक नहीं ले जा सके और 9 गेंदों पर 1 चौके और 1 छक्के की बदौलत 13 रन बनाकर रन आउट हो गए। कप्तान सैम करन भी कुछ खास नहीं कर सके 76 के कुल स्कोर पर 10 रन बनाकर रन आउट हुए। 97 के कुल स्कोर पर डटकर खेल रहे प्रभसिमरन सिंह को वेन पार्नेल ने बोल्ड कर पंजाब को छठा झटका दिया। प्रभसिमरन ने 30 गेंदों पर 3 चौके और 4 छक्के की बदौलत 46 रन बनाए। प्रभसिमरन के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए शाहरूख खान भी केवल 7 रन बनाकर वानिंदु हसरंगा का शिकार बने। हालांकि इसके बाद जितेश शर्मा और हरप्रीत बरार ने आठवें विकेट के लिए 27 गेंदों पर 41 रन जोड़े। सिराज ने बरार को आउट कर यह साझेदारी तोड़ी। बरार ने 13 गेंदों पर 1 चौके की बदौलत 13 रन बनाए। सिराज ने इसी ओवर में नाथन एलिस (01) को बोल्ड कर मैच में अपना चौथा विकेट लिया। 150 के कुल स्कोर पर हर्षल पटेल ने जितेश शर्मा को बोल्ड कर पंजाब की पारी का अंत किया। पंजाब की टीम 18.2 ओवर में 150 रनों पर सिमट गई और मैच 24 रन से हार गई।


इससे पहले इस मैच में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर आरसीबी को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। आरसीबी को एक बार फिर विराट कोहली और फॉफ डु प्लेसिस ने शानदार शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करते हुए 137 रन जोड़े। इस साझेदारी को हरप्रीत बरार ने विराट कोहली को आउट कर तोड़ा। कोहली ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 47 गेंदों पर 59 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और एक छक्का लगाया। बरार ने अगली ही गेंद पर ग्लैन मैक्सवेल को भी चलता कर आरसीबी को बड़ा झटका दिया।

151 के कुल स्कोर पर डु प्लेसिस को नाथन एलिस ने आउट कर पंजाब को बड़ी राहत दिलाई। डु प्लेसिस ने 56 गेंदों पर 5 चौके और 5 छक्के की बदौलत 84 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। 163 के स्कोर पर अर्शदीप सिंह ने दिनेश कार्तिक (07) को आउट कर आरसीबी की चौथा झटका दिया। महिपाल लोरमोर सात और शाहबाज अहमद 5 रन बनाकर नाबाद रहे। आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 174 रन बनाए। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

IPL 2023:केकेआर को 4 विकेट से हराकर दिल्ली कैपिटल्स ने खोला जीत का खाता

Fri Apr 21 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League- IPL) के 28वें मुकाबले में गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals – DC) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders – KKR) को 4 विकेट से हरा दिया। DC की यह इस सीजन की पहली जीत है। इससे पूर्व टीम को लगातार 5 मैचों में […]