इंदौर न्यूज़ (Indore News)

भागीरथपुरा में सिरफिरों ने दुकान जलाई

लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन के पास देर रात हुई घटना, नशेडिय़ों पर शक
इंदौर।  भागीरथपुरा क्षेत्र (Bhagirathpura area) स्थित एमआर-4 (MR-4) पर देर रात किन्हीं सिरफिरों ने एक दुकान (shop) में आग लगा दी। पुलिस (Police)  को आशंका है कि नशेडिय़ों (drug addicts) ने इस वारदात को अंजाम दिया होगा। क्षेत्र में नशेड़ी पूर्व में भी दोपहिया वाहनों को आग के हवाले कर चुके हैं, जिनका आज तक पता नहीं चल पाया है।


मिली जानकारी के अनुसार घटना रात सवा तीन बजे की बताई जा रही है। भागीरथपुरा क्षेत्र में रहने वाली लता पति सत्यनारायण यादव की दुकान में अज्ञात बदमाशों ने आग लगा दी, जिसके कारण देखते ही देखते पूरी दुकान (shop)  जलकर खाक हो गई। आज सुबह जब दुकान मालिक पहुंचा तो दुकान जली मिली। बताया जा रहा है कि एमआर-4 (MR-4) पर बनी इस कच्ची दुकान में अंडे का ठेला लगाने के साथ ही महिला पाउच, गुटखा भी बेचती थी। उसने बताया कि उसकी किसी से दुश्मनी भी नहीं थी, फिर किसने यह कृत्य कर डाला, उसे पता नहीं। भागीरथपुरा पुलिस चौकी (Bhagirathpura police post) के जवान भी मौके पर पहुंचे थे। उनका कहना है कि इसमें नशेडिय़ों (drug addicts) का हाथ हो सकता है। लक्ष्मीबाई नगर के आसपास ऐसे कई ठीए हैं, जहां नशेडिय़ों (drug addicts) का दिनभर जमघट लगा रहता है। पुलिस (Police)  मामले की जांच कर रही है। उल्लेखनीय है कि यहां पूर्व में भी सिरफिरे गाडिय़ों (vehicles ) को भी जला चुके हैं।

Share:

Next Post

खातीपुरा में जलजमाव करने वाली रपट को तोड़ा

Wed Nov 17 , 2021
अब नया पुल बनाएंगे, सफाई अभियान भी शुरू इंदौर।   खातीपुरा पुलिस चौकी (Khatipura Police Outpost) के पास से नार्थतोड़ा (Norththoda) को जोडऩे वाली वर्षों पुरानी रपट को कल निगम टीम ने तोड़ दिया। अब वहां नए पुल का निर्माण जल्द शुरू किया जाएगा। इस रपट के कारण न केवल जलजमाव (Waterlogging) होता था, बल्कि आसपास […]