इंदौर न्यूज़ (Indore News) चुनाव 2024

सांवेर में लगा नारा, सांवेर की नैय्या, तुलसी भैया

नेमावर रोड के गांवों में सिलावट का हुआ भव्य स्वागत

इन्दौर। ग्रामीण क्षेत्रों में चुनावी माहौल बनने लगा है। भाजपा प्रत्याशी तुलसी सिलावट (BJP candidate Tulsi Silavat) कल नेमावर रोड (Nemawar Road) के ग्रामीण इलाकों में पहुंचे, जहां उनका घर-घर स्वागत किया गया। भाजपाइयों ने सांवेर की नैय्या…तुलसी भैय्या के नारे भी लगाए।


भाजपा प्रत्याशी तुलसी सिलावट कल असरावद, सात मील, आठ मील, हासाखेड़ी और सिंधी बरोदा गांव में पहुंचे थे। इसके साथ ही उन्होंने इंडेक्स कॉलेज में रहने वाले होस्टलर्स से भी बात की। सिलावट ने युवा होस्टलर्स से उनकी समस्याओं को लेकर बात। सिलावट ने कहा कि सरकार ने बेरोजगारी दूर करने के लिए हर सेक्टर में भर्ती की है और युवाओं को रोजगार दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि मेडिकल के क्षेद्ध में राज्य सरकार ने हिन्दी में पढ़ाई का जो नवाचार किया,्र उससे कई बच्चे जो अंग्रेजी विषय से पास नहीं थे, वे आज डॉक्टरी पढ़ रहे हैं। गग्रामीण क्षेत्र में लाडली बहनाओं ने मंत्री तुलसी सिलावटा का स्वागत किया। स्वागत से अभिभूत होकर मंत्रीजी नीचे ही बैठ गए और महिलाओं से बात की। महिलाओं ने उन्हें बताया कि लाड़ली बहनाओं को मिलने वाली राशि के बाद उनके जीवन में क्या सुधार आया? वहीं गरीब महिलाओं संबंधित योजनाएं भी जो सरकार ने चलाई हैं, उसका फायदा भी ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को लगातार मिल रहा है। सिलावट ने कहा कि फिर से भाजपा सरकार आने पर नारी कल्याण हमारी प्राथमिकता में शामिल हैं, क्योंकि हमारे जो मुख्यमंत्री हैं वो महिलाओं को सम्मान देते हैं। प्रदेश की बेटियों और बहनों को अपनी बहन-बेटी मानते हैँ। इसलिए उन्होंने लाडली लक्ष्मी योजना से लेकर लाडली बहना योजना शुरू की, ताकि सबको इसका लाभ मिल सके।

Share:

Next Post

निगम में अफसरों की कमी, झोनल और अन्य अधिकारियों को सौंपे भवन अधिकारियों के काम

Wed Nov 1 , 2023
इंदौर। शहर के पांच झोनों पर भवन अधिकारी नहीं थे, जिसके चलते महीनों से वहां नक्शा स्वीकृित के मामले अटके पड़े थे और बड़ी संख्या में लोगों की शिकायतें निगम कमिश्नर तक पहुंची थीं। इसके चलते कल झोनल अधिकारियों और अन्य अधिकारियों को पांच झोनों में भवन अधिकारियों का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है। पूर्व […]