देश मध्‍यप्रदेश

बैतूल में जेंडर चेंज कर स्वाति से शिवाय बनी स्वाति

बैतूल (Bhopal)। देश में लिंग परिवर्तन (gender change) कराना एक फैशन जैसा होता जा रहा है। ऐसा ही मामला मध्‍यप्रदेश के बैतूल से सामने आया है जहां एक युवती ने अपना जेंडर चेंच (gender change) करा लिया है और स्वाति से शिवाय बन गया है।

बता दें कि संजय कॉलोनी निवासी 30 साल के शिवाय तीन साल पहले तक लड़की था और उनका नाम स्वाति था जो अब लड़का बन गया है. शिवाय का कहना है कि जन्म के बाद जब उसे होश आया तो उसे लड़कों वाली फीलिंग आने लगी.

शुरुआत में उसने छोटे बाल कर लिए और लड़कों की तरह ही खेलना शुरू कर दिया, लेकिन यह सब घर के लोगों को कुछ समय बाद ठीक नहीं लगा. मैं खुद भी अपने लड़की वाले शरीर से खुश नहीं थी.

शिवाय ने एक बार यूट्यूब पर आर्यन पाशा को देखा. आर्यन लड़की से लड़का बना और फिर बॉडी बिल्डर बन गया. इसके बाद मैंने भी लड़का बनने की ठान ली. इसके बाद वो अपना जेंडर चेंज कराकर स्वाति से ‘शिवाय’ बन गया.



बता दें कि लिंग परिवर्तन कराकर स्वाति से शिवाय बनी युवती को अब अपने दस्तावेजों में भी परिवर्तन कराना पड़ रहा है. कुछ समय पूर्व मध्यप्रदेश के बैतूल में एक युवती लिंग परिवर्तन कर स्वाति से शिवाय बनी. नाम और लिंग परिवर्तन होने के चलते अब उसे अपने दस्तावेजों में भी परिवर्तन कराना पड़ रहा है. जिसके लिए प्रक्रिया शुरू की गई है. युवती ने अपने शैक्षणिक दस्तावेजों में परिवर्तन के लिए देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में आवेदन किया है.

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में पहली बार एक अनोखा मामला सामने आया है. जहां किसी छात्र ने दस्तावेजों में अपना नाम और लिंग परिवर्तन के लिए आवेदन किया है.

दरअसल बैतूल की रहने वाली स्वाति से शिवाय बनी युवती ने डीएवीवी से एमबीए किया था. एमबीए की मार्कशीट स्वाति नाम से बनी है, वहीं अब स्वाति का नाम परिवर्तित होकर शिवाय हो गया है. जेंडर फीमेल से मेल हो गया है. ऐसे में दस्तावेजों को सही कराने के लिए देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में आवेदन किया गया है. डीएवीवी इस पर कार्रवाई कर रहा है.

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय सहायक कुलसचिव डॉ विष्णु नारायण मिश्रा के अनुसार लिंग परिवर्तन कराने वाली स्वाति से बने शिवाय ने अंकसूची डिग्री सहित अन्य दस्तावेजों में फोटो नाम और लिंग बदलाव करने की प्रक्रिया में डीएवीवी में आवेदन किया है. इसके लिए सभी कानूनी प्रक्रिया पूरी की गई है. वहीं आवेदन के साथ शिवाय ने अपने जेंडर से जुड़े तमाम सरकारी दस्तावेज एक्ट के तहत की प्रक्रिया व अन्य दस्तावेज भी लगाए हैं. वही देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा पूरे मामले में कानूनी सलाह दी गई है, जिसके बाद आगे की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.

Share:

Next Post

सांवेर में लगा नारा, सांवेर की नैय्या, तुलसी भैया

Wed Nov 1 , 2023
नेमावर रोड के गांवों में सिलावट का हुआ भव्य स्वागत इन्दौर। ग्रामीण क्षेत्रों में चुनावी माहौल बनने लगा है। भाजपा प्रत्याशी तुलसी सिलावट (BJP candidate Tulsi Silavat) कल नेमावर रोड (Nemawar Road) के ग्रामीण इलाकों में पहुंचे, जहां उनका घर-घर स्वागत किया गया। भाजपाइयों ने सांवेर की नैय्या…तुलसी भैय्या के नारे भी लगाए। भाजपा प्रत्याशी […]