विदेश

इंग्लैंड में दुर्गा मंदिर के बाहर विरोध-प्रदर्शन, लगाए ‘अल्लाह हू अकबर’ के नारे

इंग्लैंड। इंग्लैंड में दुर्गा मंदिर के बाहर मुस्लिम समुदाय (Muslim community outside Durga temple in England) के 200 से अधिक लोगों ने विरोध-प्रदर्शन करते हुए ‘अल्लाह हू अकबर’ के नारे लगाते नजर आए। जिसका एक वीडियो (Video) भी सामने आया है।

आपको बता दें कि इंग्लैंड के वेस्ट मिडलैंड्स के स्मेथविक शहर में एक हिंदू मंदिर के बाहर मंगलवार को मुस्लिम समुदाय के 200 से अधिक लोग विरोध-प्रदर्शन के लिए इकट्ठा हुए और जमकर नारेबाजी की। सोशल मीडिया में इसके कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें कई लोगों को ‘अल्लाह हू अकबर’ के नारे लगाते हुए भी सुना जा सकता है।

सोशल मीडिया में शेयर किए जा रहे वीडियो में लोगों की भारी भीड़ को स्पॉन लेन स्थित दुर्गा भवन हिंदू मंदिर की ओर बढ़ते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान लोगों को ‘अल्लाह हू अकबर’ की तर्ज पर नारे लगाते हुए भी सुना जा सकता है।



घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने का प्रयास किया। इस दौरान कुछ लोगों को मंदिर की दीवारों पर चढ़ते हुए भी देखा गया। बर्मिंघम वर्ल्ड की एक रिपोर्ट के अनुसार, अपना मुस्लिम नाम के एक सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए मंगलवार को दुर्गा भवन मंदिर के बाहर ‘शांतिपूर्ण विरोध’ का आह्वान किया गया था।
आपको बता दें कि एशिया कप के दौरान भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के बाद लीसेस्टर शहर में हिंसक झड़पें हुई थीं। इस घटना को भी उसी से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि, पुलिस जांच कर रही है।

Share:

Next Post

ED का दावा बच्चा गोद लेने चाहती थीं अर्पिता, पार्थ चटर्जी ने किए थे NOC पर साइन

Wed Sep 21 , 2022
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी इनदिनों जेल में बंद है। ईडी ने दाखिल की चार्जशीट में दावा किया है कि अर्पिता एक बच्चा गोद लेना चाहती थ। इसके लिए पार्थ चटर्जी ने एक पारिवारिक मित्र के रूप में नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट पत्र पर भी साइन किए थे। […]