विदेश

Corona: अमेरिका में 5.37 लाख और ब्राजील में 2.84 लाख से अधिक लोगों की मौत

 

वाशिंगटन । वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Covid-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका (America) में इसके संक्रमण से अब तक 5.37 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, ब्राजील (Brazil) में पिछले 24 घंटों के दौरान इसके संक्रमण से 2648 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 2,84,775 हो गयी है। जबकि दोनों देशों में कोरोना टीकाकरण (Corona vaccination) का अभियान भी बड़े पैमाने पर चल रहा है।

अमेरिका में यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है और अब तक 2.96 करोड़ से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 5,37,955 पहुंच गयी है जबकि संक्रमितों की संख्या 2,96,03,457 हो गयी है।



अमेरिका का न्यूयाॅर्क, न्यूजर्सी और कैलिफोर्निया प्रांत कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित है। अकेले न्यूयाॅर्क में कोरोना संक्रमण के कारण 49,171 लोगों की मौत हुई है। न्यूजर्सी में अब तक 24,045 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है। कैलिफोर्निया में कोविड-19 से अब तक 56,866 लोगों की मौत हो चुकी है। टेक्सास में इसके कारण 46,827 लोग अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि फ्लोरिडा में कोविड-19 से 32,504 लोगों की जान गई है। इसके अलावा इलिनॉयस में 23,255, मिशीगन में 16,809, मैसाचुसेट्स में 16,732 जबकि पेंसिल्वेनिया में कोरोना से 24,698 लोगों की मौत हुई है।

उधर, ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय ने देर रात यह जानकारी दी कि ब्राजील में कोरोना संक्रमण के रिकाॅर्ड 90,303 नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,16,93,838 हो गयी है। कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में ब्राजील अमेरिका और भारत के बाद तीसरे स्थान पर है जबकि मृतकों की संख्या के मामले में ब्राजील अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है।

Share:

Next Post

MP में 24 घंटों में कोरोना के 832 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 2,71,040 हुई

Thu Mar 18 , 2021
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना के नये मामलों में निरंतर वृद्धि देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 832 नये मामले (Corona New Cases) सामने आए हैं, जबकि दो लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या दो लाख 71 हजार 040 और मृतकों […]