आचंलिक

कोलीपुरा से हाईवे तक निर्माण मार्ग की चाल धीमी

  • ठेकेदार की लापरवाही से राहगीर परेशान

सीहोर। अब ये चुनावी वर्ष है, और सरकार चाह रही है कि निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरे हों, इससे नागरिकों को सुविधाएं मिलें, लेकिन सरकारी विभागों का ढर्रा सुधरता ही नहीं है। इससे निर्माण कार्य विभागीय मनमर्जी से ही चलते हैं। चाहे जनता परेशान हो, नगर के कोलीपुरा इलाके से इन्दौर भोपाल बायपास झागरिया चौराहा तक फोरलेन सड़क निर्माण कार्य हो रहा है, कार्य की धीमी गति वाहन चालकों के लिए मुसीबत बनी हुई है। गौरतलब है कि कोलीपुरा से लेकर झागरिया बायपास तक बन रहे सड़क मार्ग का निर्माण चल रहा है, इसकी स्थिति यह है कि यूं तो काम शुरू हुए तीन महीने बीत चुके हैं, सड़क निर्माण कार्य बड़ी ही धीमी गति से चल रहा है। निर्माणाधीन मार्ग पर गिटटी पड़ी हुई है, इसके चलते आए दिन वाहन चालक फिसल कर गिर रहे हैं। रोजाना यहां पर लोगों के साथ हादसे सामने आ रहे हैं। ठेकेदार की यह लापरवाही लोगों के लिए मुसीबत बन नहीं है, जून महीने से वर्षाकाल शुरू हो जाता है। ऐसे में अधिकांश निर्माण कार्य बरसात के चलते रुक जाते हैं, यदि यही स्थिति रही तो वाहन चालकों की परेशानी और बढ़ेगी।


नहीं हो सके पोल शिफ्ट
सड़क निर्माण कार्य एक तो बड़े ही धीमी गति से चल रहा है, वहीं दूसरी ओर अभी तक यहां से पोल शि िटंग का काम भी पूरा नहीं हो पाया है। बिजली पोल शिफ्िटंग में भी लेट लतीफी देखने को मिल रही है। जबकि इस मार्ग से बड़ी सं या में लोगों का आना जाना बना रहता है। इस कारण से आवागमन करने वाले लोगों में भी अब नाराजगी देखी जा रही है। दूसरी ओर इस मार्ग जो गिटटी सिर्फ बिछा दी गई है। बेस भी तैयार नहीं हुआ है।

साढ़े छह करोड़ की लागत से तैयार होगा मार्ग
इस मार्ग के निर्माण की बात की जाए तो करीब साढ़े छह करोड़ रूपये की लागत से बनाया जाना है। 1.58 किलोमीटर की इस फोरलेन सीसी सड़क में आधा मीटर डिवाइडर होगा, जिसके दोनों ओर 7-7 मीटर सीसी सड़क बनाई जाएगी। वहीं निर्माण कार्य पूरा करने की समय अवधि एक वर्ष है, मार्च में निर्माण कार्य शुरू हुआ है, इस मार्ग के निर्माण के बाद शहर से बायपास तक जाने वाले वाहन चालकों को सुविधा मिलेगी। इस संबंध में लोक निर्माण विभाग सीहोर के प्रभारी ईई एनके जैन का कहना है कि निर्माण कार्य चल रहा है, एक दो दिन में सीसी कार्य शुरू हो जाएगा। निर्माण कार्य चल रहा है, इससे थोड़ी बहुत असुविधा वाहन चालकों को हो रही होगी। इस संबंध में ईएम शाखा एसडीओ अजय सिंह का कहना है कि पोल शि िंटंग का काम लगभग पूरा हो चुका है।

Share:

Next Post

भाजपा के पदाधिकारी पहुंचे टॉकीज देखी दा केरला स्टोरी मूवी

Fri May 19 , 2023
विदिशा। आज भारतीय जनता पार्टी के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता और महिला मोर्चा की बहनों ने वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश टंडन के नेत्रत्व में सपरिवार द केरल स्टोरी फिल्म स्थानीय में मेघ सिनेमा में जाकर देखी आज प्रात: 11:00 बजे भारतीय जनता पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता कार्यकर्ता और महिला मोर्चा की गई भाजपा जिला कार्यालय […]