व्‍यापार

Share Market: शेयर बाजार की धीमी शुरुआत, सेंसेक्स 112 अंक टूटकर खुला, निफ्टी भी कमजोर

नई दिल्ली। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को भी शेयर बाजार में सुस्ती देखने को मिल रही है। आज बाजार गिरावट के साथ लाल निशान पर खुला। बीएसई के सेंसेक्स ने 112 अंक टूटकर और एनएसई के निफ्टी ने 89 अंक कमजोर होकर कारोबार की शुरुआत की। पिछले कारोबारी दिन भी सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए थे। फिलहाल, सेंसेक्स 58,323 के स्तर पर कारोबार कर रहा है तो दूसरी ओर निफ्टी इंडेक्स 17,410 के स्तर पर है। 


बुधवार को 323 अंक टूटा था सेंसेक्स
शेयर बाजार बुधवार को तेजी के साथ खुला था, लेकिन शुरुआती तेजी अंत तक कायम न रह सकी और कारोबार के अंत में बाजार लाल निशान पर बंद हुआ था। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 323.34 अंक या 0.55 फीसदी टूटकर 58340.99 के स्तर पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 88.30 अंक या 0.50 फीसदी की कमी के साथ 17415.05 के स्तर पर बंद हुआ था।

Share:

Next Post

अनुज-अनुपमा की होगी शादी? हल्दी सेरेमनी की तस्‍वीरें हुई लीक

Thu Nov 25 , 2021
मुंबई। एक समय था जब लोगों को टीन एजर्स की लव स्टोरी (love story of teen agers) पसंद आती थी. लेकिन इन दिनों भारतीय टेलीविजन पर एक अनोखी लव स्टोरी धूम मचा रही है. वह है अनुपमा (Anupama) और अनुज कपाड़िया (Anuj Kapadia) की 40 प्लस वाली प्रेम कहानी. दोनों के बीच बढ़ती करीबियों के […]