उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

स्मार्ट मीटर लग नहीं पाए और प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने की तैयारी

  • विद्युत मंडल का दावा 2025 तक यह प्रीपेड मीटर लगेंगे-बिजली चोरी रोकी जाएगी

उज्जैन। बिजली चोरी रोकने के लिए सरकार नए-नए जतन करती है। पहले स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू किया वह अभी तक पूरे लगे नहीं है और अब प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने की तैयारी की जा रही है। 2025 तक हर घर में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाया जाएगा। मोबाइल फोन, टीवी चैनल की तर्ज पर अब आने वाले दिनों में बिजली जलाने वाले उपभोक्ता उतनी ही बिजली खर्च कर पाएँगे, जितने का उन्होंने रिचार्ज लिया है। इसके बाद बिजली बंद हो जाएगी। यह प्रीपेड स्मार्ट मीटर रिचार्ज वाले होंगे, इसमें रिचार्ज अलग-अलग राशियों के होंगे। इस योजना को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है।


3 साल में सभी जगह मीटर लगाने की योजना है। जिन उपभोक्ताओं के 100 यूनिट बिल आता है वह इस प्रीपेड स्मार्ट मीटर की योजना से बाहर होंगे। उन-उन घरों में प्रीपेड स्पीड मीटर नहीं लगाए जाएँगे लेकिन 100 यूनिट से ज्यादा खपत वालों के यहाँ यह मीटर लगाए जाएँगे। इनमें उद्योग व्यवसाय आदि शामिल होंगे। आने वाले समय में सभी मीटरों को प्रीपेड कर दिया जाएगा। इन मीटरों में बिलिंग कैसे होगी इसका विस्तृत प्लान अभी बनना बाकी है। आने वाले समय में इसमें एक बैठक होकर पूरा प्लान फाइनल कर दिया जाएगा। 2025 तक सभी घरों में यह प्रीपेड मीटर लगना शुरू हो जाएँगे। उल्लेखनीय है कि पिछले 2 सालों से स्मार्ट मीटर लगने का काम चल रहा है और अभी तक 50000 स्मार्ट मीटर ही शहर में लग पाए हैं तो प्रीपेड स्मार्ट मीटर कब तक लगेंगे यह कहा नहीं जा सकता। 100 यूनिट से ज्यादा के दायरे में किसान भी आएँगे, इसलिए चुनावी साल में सरकार यह रिस्क नहीं लेगी पर दूसरी ओर इस पर कैबिनेट ने मंजूरी दी है।

Share:

Next Post

आगमन से पहले रिहर्सल..डमी राष्ट्रपति बने संभागायुक्त

Sat May 28 , 2022
हेलीपेड पर यान लेंडिंग से लेकर अकादमी और महाकाल तक मिनिट टू मिनिट कार्र्यक्रमों का किया अभ्यास उज्जैन। कल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शहर आ रहे हैं। उनके आगमन की तैयारियाँ अंतिम चरणों में चल रही है और आज सुबह राष्ट्रपति के आगमन से लेकर अंत तक के आयोजन स्थलों पर मिनिट टू मिनिट कार्यक्रम की […]