टेक्‍नोलॉजी

स्‍मार्टफोन Xiaomi Mi 11 Pro में हो सकतें हैं ये कैमरा स्पेसिफिकेशंस

चीनी स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी के अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi 11 Pro के संबंध में पिछले काफी समय से लगातार सूचनाएं सामने आ रही हैं। फिलहाल तक कंपनी Mi 11 Pro को लेकर कई लीक और रिपोर्ट्स में खबरें प्राप्त हुई हैं। अब एक टिप्स्टर ने हैंडसेट की डिस्प्ले को लेकर नई सूचना का खुलासा किया है। टिप्स्टर की माने तो हैंडसेट में 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ QHD+ स्क्रीन दी जाएगी।

XDA डेवलपर्स के जरिए डिजिटल चैट स्टेशन ने जानकारी दी है कि Mi 11 Pro में QHD+ रेजॉलूशन वाला डिस्प्ले पैनल होगा जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ होगा. इसके अलावा इसमें कुछ और नए डिस्प्ले फीचर्स मिलने की उम्मीद है.

रिपोर्ट के मुताबिक, इस फोन के कुछ फीचर्स को MIUI 12 बीटा कोड में देखा गया जिसमें MEMC, SDR-to-HDR अपमैपिंग और AI अपस्केलिंग शामिल है.
आपको बता दें कि शाओमी इससे पहले Mi 10 Pro और Mi 10T Pro में भी MEMC टेक्नॉलजी दे चुकी है. हालांकि, SDR-to-HDR अपमैपिंग और AI अपस्केलिंग नए फीचर्स होंगे.

इस फीचर के अलावा टिप्सटर ने Mi 11 Pro के कुछ कैमरा स्पेसिफिकेशंस का भी खुलासा किया है. डिजिटल चैट स्टेशन के मुताबिक इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा. इसके अलावा 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर भी मिलेगा. वहीं कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि इस स्मार्टफोन का कैमरा सामने मौजूद ऑब्जेक्ट को डिटेक्ट कर पाएगा और AI क्षमता का इस्तेमाल कर HDR इफेक्ट लेवल प्रोवाइड करवाएगा

Share:

Next Post

चीन से तनाव के बीच भारत बढ़ा रहा सैन्य ताकत, तेजस से जल्द होगा अस्त्र मिसाइल का परीक्षण

Mon Nov 23 , 2020
नई दिल्ली: देश में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और चीन से तनाव के बीच अस्त्र एयर कॉम्बैट मिसाइल का जल्द ही स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस के जरिए परीक्षण किया जाएगा. दरअसल, चीन से मौजूद तनाव को देखते हुए भारत लगातार अपनी सैन्य ताकत को बढ़ाने की कोशिश कर रहा है. इसी के मद्देनजर भारतीय […]