बड़ी खबर

चटगांव से मस्कट जा रहे विमान के इंजन में उठा धुआं, नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग

मुंबई (Mumbai)। बांग्लादेश (Bangladesh) के चटगांव (Chittagong) से ओमान के मस्कट (Muscat of Oman) जा रही सलाम एयर की एक फ्लाइट (salaam air flight) की बुधवार देर रात नागपुर एयरपोर्ट में इमरजेंसी लैंडिंग (emergency landing at nagpur airport) हुई। बताया गया है कि पायलट को फ्लाइट के इंजन से धुआं उठता दिखा था। इसके बाद विमान की नागपुर में ही आपात लैंडिंग कराई गई। इस फ्लाइट में 200 यात्री और सात क्रू के सदस्य सवार थे। सभी सुरक्षित हैं।

जानकारी के मुताबिक के ओमान के सलाम एयरलाइंस की एक फ्लाइट की नागपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग कराई गई है। यह विमान बांग्लादेश के चाटगाव से मस्कट जा रहा था। विमान में मौजूद सभी यात्री सुरक्षित हैं। विमान के इंजन से धुआं निकल रहा था जिस वजह से पायलट ने नागपुर हवाई अड्डे पर ईमरजन्सी लैंडिंग का विकल्प चुना।


कोलकाता में हुई फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग
इससे पहले 27 फरवरी को भी कोलकाता से बैंकॉक जा रही स्पाइसजेट की एक फ्लाइट में टैक-ऑफ करते समय तकनीकी खराबी आ गई, जिसके बाद दोबारा कोलकाता एयरपोर्ट पर ही उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी. फ्लाइट में कुल 178 यात्री और चालक दल के 6 कर्मचारी सवार थे. इमरजेंसी लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से रवाना किया गया।

कोलकाता से ही भरी थी उड़ान
जानकारी के मुताबिक स्पाइसजेट की फ्लाइट संख्या SG 83/ATD थी. विमान ने कोलकाता एयरपोर्ट से रात 1.09 बजे बैंकॉक के लिए उड़ान भरी थी. उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही इंजन में खराबी की घटना सामने आई. जिसके बाद फ्लाइट को 1.27 बजे वापस कोलकाता एयरपोर्ट पर ही लैंड करा दिया गया।

सूत्रों के मुताबिक उड़ान भरते समय प्लेन के बाएं इंजन की एक ब्लेड टूट गई थी. इसलिए फ्लाइट को ग्राउंडेड घोषित कर दिया गया. इसके बाद एयरलाइन ने दूसरे विमान की व्यवस्था कर सोमवार सुबह 7.10 बजे सभी यात्रियों को बैंकॉक रवाना किया।

Share:

Next Post

उज्‍जैन में नकल रोकना प्रोफेसर को पड़ा महंगा, दो नकाबपोश बदमाशों ने बुरी तरह पीटा, मुकदमा दर्ज

Thu Mar 2 , 2023
उज्जैन (Ujjain )। भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षा स्थली उज्जैन (Ujjain ) में असिस्टेंट प्रोफेसर को नकल रोकना महंगा पड़ गया. नकाबपोश बदमाशों ने असिस्टेंट प्रोफेसर (assistant professor) का बुरा हाल कर दिया. नागझिरी पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज (file a lawsuit) करते जांच शुरू कर दी है. घटना से प्रोफेसरों में दहशत […]