बड़ी खबर

स्मृति ईरानी ने गांधी परिवार और मोदी-योगी की अमेठी में बताया फर्क, कहा- उनकी तीन पुश्तों ने यहां…

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने कांग्रेस (Congress) पर हमला बोला है. स्मृति ईरानी ने कहा कांग्रेस का मकसद अमेठी (Amethi) का विकास नहीं है. गांधी परिवार (Gandhi family) ने अमेठी के गरीबों की उपेक्षा की है. उन्होंने कहा कि मोदी-योगी (Modi-Yogi) ने अमेठी में विकास की उम्मीद जताई है.


स्मृति ईरानी ने कहा, गांधी नेहरू परिवार का उद्येश्य कभी भी अमेठी का उत्थान नहीं रहा है. उनकी तीन पुश्तों ने यहां पर गरीबों की झोपड़ियों में जाकर फोटो खिंचवाई, खाना खाया. मेरा मानना है कि उनको गरीबी को रोमांटिसाइज किया की गरीब रहना उत्तम विचार है.

बताया मोदी-योगी की अमेठी में क्या बदला
गांधी परिवार की अमेठी और मोदी-योगी की अमेठी में अंतर बताते हुए ईरानी ने कहा, मोदी-योगी की अमेठी में हर समाज, हर व्यक्ति के अंदर विकास की संभावना जगाई है, सफल होने की उम्मीद पैदा की है.

Share:

Next Post

लश्कर-ए-तैयबा ने तीन आतंकवादियों को सरकारी काम में दखल डालने का दिया था टास्क, सेना ने धर दबोचा

Sat Aug 26 , 2023
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu and Kashmir Police) ने सेना (Army) के साथ मिलकर उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले (Kupwara District) में तीन आतंकवादी को गिरफ्तार किया है और 5 हैंड ग्रेनेड भी बरामद किए हैं. तीनों आतंकवादियों पर दो अलग-अलग आतंकी ऑपेरेशन में शामिल होने के सबूत हैं. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि विश्वसनीय […]