इंदौर न्यूज़ (Indore News)

बगीचे से चंदन के तीन पेड़ काट ले गए तस्कर

इन्दौर। शहर की पॉश कॉलोनी साकेत नगर के बगीचे से कल रात चंदन तस्कर तीन पेड़ काट कर ले गए। सुबह मॉनिंग वॉक करने वाले वहां पहुचे तो घटना का पता चला। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई है।


साकेतनगर गार्डन में सुबह से बड़ी संख्या में लोग मॉर्निंग वॉक के लिए पहुंचते हैं, लेकिन आज जब कुछ लोग वहां पहुचे तो देखा कि चंदन के कई पेड़ कटे हुए है। इस पर उन्होंने पार्षद प्रतिनिधि निलेश जैन को सूचना दी। चोर तीन पेड़ काट कर ले गए, पेड़ो के बीच का हिस्सा वे ले गए है,बाकी का उपर और नीचे का पेड़ वहीं पटक गए है। इसको लेकर लोगों में आक्रोश है और उन्होंने पलासिया पुलिस को इसकी सूचना दी है, ताकि कार्रवाई हो सके। ज्ञातव्य रहे कि शहर में पिछले कई सालों से चंदन तस्कर सक्रिय है। ये लोग सरकारी बंगलों को निशाना बनाते है क्योंकि अब चंदन के पेड़ वहीं बचे है। इसके अलावा डेली कॉलेज, वन विभाग के आफिस, रेसीडेंसी एरिया और साकेतनगर जैसे कुछ गार्डन में ये पेड़ लगे है। अब चोरो की नजर इन गार्डन पर है। शहर में लगातार चंदन के पेड़ काटने की घटनाएं हो रही है, लेकिन न तो पुलिस ओर न ही वन विभाग इन तस्करों पर अंकुश लगा पा रहा है। ये तीनों पेड भी काफी बड़े थे, जिसके कटने से लोगों में रोष है।

Share:

Next Post

म्यूजिक वीडियो को TMC ने बनाया हथियार, CM ममता की कल्याणकारी योजनाओं का करेगी प्रचार

Sun Jan 29 , 2023
नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस ने पंचायत चुनावों और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए रविवार को एक म्यूजिक वीडियो‘दीदीर सुरक्षा कवच’ लॉन्च किया, जिसका मकसद बंगाल की जनता से जुड़ना है. म्यूजिक वीडियो के माध्यम से सीएम ममता बनर्जी की कल्याणकारी योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाया जाएगा. टीएमसी राज्य […]