ब्‍लॉगर

कश्मीर पर बर्फ पिघलने लगी है

डॉ. वेदप्रताप वैदिक
ऐसा लगता है कि कश्मीर पर बर्फ पिघलने लगी है। जो बर्फ 5 अगस्त 2019 को जम गई थी, उसके पिघलने की शुरुआत शायद अगले हफ्ते से ही होने लगेगी। खबर गर्म है कि 24 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कश्मीरी नेताओं के बीच भेंट होगी। इस भेंट का मुख्य लक्ष्य क्या है, यह प्रचारित नहीं किया जा रहा है लेकिन सुविज्ञ क्षेत्रों में माना जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा के लिए निर्वाचन-क्षेत्रों का पुनर्निधारण करने के लिए कश्मीरी नेताओं से विचार-विमर्श किया जाएगा। इसका अर्थ क्या हुआ ? क्या यह नहीं कि जिला विकास परिषदों के चुनाव के बाद अब विधानसभा के चुनाव होंगे।
निर्वाचन-क्षेत्रों के पुनर्निधारण के लिए जो आयोग बना है, उसकी पिछली बैठकों में कश्मीरी नेताओं ने भाग नहीं लिया था लेकिन अब गुपकार गठबंधन के नेता डाॅ. फारुक अब्दुल्ला ने कहा है कि उन्हें किसी भी संवाद से कोई परहेज नहीं है। हालांकि उन्हें, उनके बेटे उमर अब्दुल्ला और पीडीएफ की नेता महबूबा मुफ्ती वगैरह को सरकार ने नजरबंद कर दिया था। ये सभी दल मिलकर अनुच्छेद 370 और 35 ए को खत्म करने का विरोध कर रहे थे और कश्मीर को मिले विशिष्ट राज्य के दर्जे को बहाल करने का आग्रह कर रहे थे। इस तनातनी के बीच दिसंबर 2020 में हुए जिला विकास परिषदों के चुनाव में कुल 280 सीटों में से गुपकार गठबंधन को 110 सीटें मिलीं और ज्यादातर परिषदों पर उसका कब्जा हो गया। पिछले दो चुनावों का इन पार्टियों ने बहिष्कार किया था लेकिन जम्मू-कश्मीर के पुनर्गठन के बावजूद उन्होंने इन चुनावों में भाग लिया। इस तथ्य से आशा बंधती है कि वे विधानसभा के चुनाव भी जरुर लड़ेंगी लेकिन असली सवाल यही है कि क्या वे जम्मू-कश्मीर के पुराने दर्जे को बहाल करने पर अड़ी रहेंगी ? वे बिल्कुल अड़ी रहेंगी लेकिन जहां तक केंद्र सरकार का सवाल है, उसने संसद में वचन दिया था कि जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा दोबारा बहाल किया जा सकता है।
फिलहाल, मनोज सिन्हा उप-राज्यपाल के तौर पर वहां कुशलतापूर्वक शासन चला रहे हैं। आतंकवादी घटनाओं पर नियंत्रण है, कोई जन-आंदोलन भी नहीं हो रहे हैं और कश्मीरी नेता भी संयम का परिचय दे रहे हैं। पाकिस्तान के सेनापति कमर जावेद बाजवा ने कश्मीर पर बातचीत का प्रस्ताव किया है और प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी कश्मीर-विलय पर एक रस्मी बयान दे दिया था। उन्होंने कोई उग्रवादी रवैया नहीं अपनाया है। ऐसी हालत में कश्मीरी नेताओं से होनेवाला सीधा संवाद काफी सार्थक सिद्ध हो सकता है। इस कोरोना-काल में कश्मीरी जनता की सेवा में सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। यदि अनुच्छेद 370 और 35 ए बहाल न भी हों तो भी यह जरूरी है कि जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा शीघ्र दिया जाए और वहां लोकप्रिय सरकार शीघ्र ही कार्य करने लगे।
(लेखक सुप्रसिद्ध पत्रकार और स्तम्भ लेखक हैं)
Share:

Next Post

Samsung Galaxy M32 फोन भारत में कल होगा पेश, लॉन्‍च से पहले फीचर्स हूए लीक

Sun Jun 20 , 2021
टेक कंपनी सेमसंग अपने लेटेस्‍ट Samsung Galaxy M32 फोन को भारत में कल यानि 21 जून को लॉन्‍च करेगी । सैमसंग के इस मिड-रेंज फोन को ऐमजॉन इंडिया (Amazon India) पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। ऐमजॉन पर बने प्रमोशनल पेज से हैंडसेट के कुछ अहम स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हुआ है। अब एक नई […]