इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

खजराना मंदिर की 7 दान पेटियों से निकली इतनी नगदी और विदेशी मुद्रा

इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर (Indore) में स्थित खजराना गणेश मंदिर (Khajrana Ganesh Temple) की दान पेटी 5 महीने बाद खोली गई है. दान पेटी के अंदर से 100 ग्राम का सोने का बिस्किट (gold biscuit) और सोने का सिक्का निकला है. इसके साथ ही विदेशी मुद्रा (foreign currency) भी दान पेटी से निकली है. श्रद्धालुओं ने सोने-चांदी (gold and silver) के सिक्कों के साथ आभूषण भी चढ़ाए हैं.

दरअसल, खजराना गणेश मंदिर के अध्यक्ष और इंदौर कलेक्टर (Indore Collector) के निर्देश पर दान पेटी के पैसों की गिनती शुरू की गई है. दान पेटी से अब तक 28 लाख रुपए नगद देसी विदेशी मुद्रा निकाली जा चुकी है. इंदौर खजराना मंदिर समिति ने पैसे को मंदिर के बैंक खाते में जमा करवा दिया है.


श्रद्धालुओं ने विदेशी मुद्रा और चेक के जरिए भी अपनी आस्था जाहिर की है. इसके अलावा कई आवेदन भी सामने आए हैं, जिनमें स्वस्थ होने के साथ-साथ नौकरी पाने और भाई की शादी जल्द कराने की दुआ की गई है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कैमरों की निगरानी में दान पेटी से निकली राशि की गिनती की जारी है.

बता दें कि अब तक 1, 6, 14, 26, 37, 39 और 40 नंबर की दानपेटियों की गिनती की जा चुकी है. इसमें 100 ग्राम सोने का बिस्किट और 2 ग्राम सोने का सिक्का भी मिला है. लोगों ने चेक के जरिए भी भगवान को पैसे चढ़ाए हैं. इसमें एक चेक 1011 और दूसरा 100 रुपए का है. विदेशी मुद्रा में 20 और 50 के यूरो हैं. इसके अलावा दो अंगूठियां, मूषक, स्वस्तिक और मोदक भी आए हैं.

Share:

Next Post

तवांग पर खाली-पीली शोर

Fri Dec 16 , 2022
– डॉ. वेदप्रताप वैदिक समझ में नहीं आता कि तवांग क्षेत्र में हुई भारतीय और चीनी फौजियों की मुठभेड़ पर विपक्ष ने संसद में इतना हंगामा क्यों खड़ा कर दिया। यदि चीनी सैनिक हमारी सीमा में घुस जाते और हमारी जमीन पर कब्जा कर लेते तो यह हमारी चिंता का विषय जरुर होता लेकिन यदि […]