देश राजनीति

बिना इजाजत दोस्त की शादी में गए सिपाही, यह मिली सजा

लखनऊ। वैश्विक महामारी कोरोना काल में इस समय सोशल मीडिया पर कई तरह मामले देखने को मिल रहे हैं। लॉकडाउन के समय सरकार द्वारा बनाए गए नियमों को तोड़ा जा रहा है तो कहीं कानून के रखवाले ही उल्‍लंघन करते नजर आ रहे है। हाल ही में उत्तर प्रदेश में एक जगह बैक्‍सीन की भी खबरें आई जो कॉकटेल वैक्‍सीन लगा दी गई थी। अब यूपी पुलिस (UP Police) के कुछ सिपाहियों को नियम तोड़ना काफी महंगा पड़ गया। तीन सिपाहियों को अनुशासनहीनता के लिए 5-5 किलोमीटर दौड़ लगाने की सजा मिली है।



खबरों के अनुसार ये सभी सिपाही बिना इजाजत के अपने दोस्त की शादी में शामिल होने वाराणसी गए थे। अब कांस्टेबल लक्ष्मी नारायण, अनिल यादव और आशुतोष यादव को इसकी सजा मिली है। डीसीपी ईस्ट संजीव सुमन ने इन सिपाहियों को दौड़ लगाने की सजा दी है। बकायदा शुक्रवार को पुलिस लाइन में मौजूद रहने का आदेश जारी किया गया है।कोरोना कल में जारी कर्फ्यू के दौरान कई ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं, जहां बिना मास्क पहने लोगों को टोकने पर वे पुलिस से उलझ जा रहे हैं। अब उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में एक अलग ही मामला सामने आया है। थाना परिसर में बिना मास्क घूम रही महिला सिपाही से मास्क न पहनने पर लड़की को टोकना महंगा पड़ गया।

जबकि एक मामला लखीमपुर खीरी के पलिया कोतवाली का है, जहां पर महिला सिपाही कोतवाली परिसर में बिना मास्क के घूम रही थी। जब आम लोगों पर जुर्माना ठोकने वाली पुलिस से एक जागरूक लड़की ने मास्क के बाबत पूछा तो महिला सिपाही आगबबूला हो गई और लड़की का मोबाइल छीन कर जमीन पर पटक कर तोड़ दिया। मौके पर मौजूद किसी शख्स ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के आला अधिकारी कैमरे के सामने तो बोलने से इनकार कर रहे हैं।

Share:

Next Post

कश्मीर और फलस्तीन एक जैसा मामला : UN महासभा के अध्यक्ष

Fri May 28 , 2021
इस्लामाबाद। संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के अध्यक्ष वोल्कन बोजकिर ने गुरुवार को कहा कि पाकिस्तान को जम्मू-कश्मीर विवाद के मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र के मंच पर और अधिक मजबूती के साथ उठाना चाहिए। यूएनजीए अध्यक्ष ने कश्मीर मुद्दे की फिलिस्तीन से भी तुलना की। उन्होंने कहा कि फिलिस्तीन मुद्दे की तुलना में कश्मीर विवाद के […]