विदेश

दक्षिण अफ्रीका: इस महिला ने बनाया नया world record , एक साथ 10 बच्चों को दिया जन्‍म


दक्षिण अफ्रीका (South Africe) में एक महिला ने एक ही प्रेग्नेंसी में 10 बच्चों को जन्म देकर नया रिकॉर्ड बनाया है। प्रिटोरिया (Pretoria) की रहने वाली गोसियामे थमारा सिथोले (Gosiame Thamara Sithole) ने दावा किया है कि उन्होंने सात लड़को और तीन लड़कियों को जन्म दिया है। इसके लिए सी-सेक्शन ऑपरेशन कराना पड़ा।

डॉक्टरों ने किया था गर्भ में 6 बच्चे होने का दावा
37 वर्षीय गोसियामे थमारा सिथोल (Gosiame Thamara Sithole) ने 7 जून को दक्षिण अफ्रीका के प्रिटोरिया (Pretoria) के एक अस्पताल में 10 बच्‍चों को जन्‍म देने का दावा किया है। पहले से ही जुड़वा बच्चों की मां सिथोले ने सात लड़कों और तीन लड़कियों को जन्म दिया है। हालांकि इससे वह खुद भी हैरान रह गईं, क्‍योंकि शुरुआत में डॉक्टर्स ने स्कैन के बाद बताया था कि वह 6 बच्‍चे एक्‍सपेक्‍ट कर रही हैं। 



प्राकृतिक तरीके से ही किया था गर्भधारण
मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, गोसियामे थमारा सिथोल (Gosiame Thamara Sithole) ने दावा किया है कि उन्होंने प्राकृतिक तरीके से ही गर्भधारण किया था, लेकिन यह प्रेगनेंसी उनके लिए आसान नहीं थी क्योंकि इस दौरान उन्‍हें पैर में बहुत दर्द और हार्टबर्न जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ा।

डॉक्टरों या गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने नहीं की है पुष्टि
गोसियामे थमारा सिथोल (Gosiame Thamara Sithole) के दावे की पुष्टि अभी तक डॉक्टरों या गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा नहीं की गई है। हालांकि अगर यह दावा सही निकलता है तो यह एक ही प्रेग्नेंसी में सबसे ज्यादा बच्चों के जन्म का वर्ल्ड रिकॉर्ड बन सकता है।

माली की महिला के नाम है रिकॉर्ड
एक ही प्रेगनेंसी से सबसे ज्यादा बच्‍चों को जन्म देने का रिकॉर्ड फिलहाल माली की हलीमा सिस्से (Halima Cisse) के नाम है, जिन्होंने मई महीने में मोरक्को के एक अस्पताल में नौ बच्चों को जन्म दिया था।

अगले कुछ महीने इन्क्यूबेटर में रहेंगे बच्चे
हाई-रिस्‍क प्रेगनेंसी को देखते हुए गोसियामे थमारा सिथोल (Gosiame Thamara Sithole) ने यह चिंता जताई थी कि उनके बच्‍चे शायद जीवित न रह पाएं। हालांकि, सभी जीवित पैदा हुए हैं और अगले कुछ महीने इन्क्यूबेटरों में रखे जाएंगे । बच्‍चों के जन्म के बाद सिथोल के पति तेबोहो त्सोतेत्सी (Teboho Tsotetsi) ने कहा कि वह खुश और भावुक दोनों हैं।

Share:

Next Post

इंदौर जिले में अब 552 गांव ग्रीन झोन

Wed Jun 9 , 2021
कुल 609 गांवों में से मात्र, 2 गांव ही रेड झोन में इंदौर।  ग्रामीण क्षेत्रों (rural areas) में लगातार कोरोना मरीजों ( corona patients) की संख्या घट रही है।राहत की बात या है कि अ बब पूरे जिले में 552 गांव ग्रीन जोन में आ गए हैं।कुल 609 गांव में मात्र 2 ही गांव रेड […]